---विज्ञापन---

दिल में थे 3 छेद, करवाना पड़ा एबॉर्शन, करण मेहरा की एक्स लाइफ निशा रावल का छलका दर्द

करण मेहरा की एक्स वाइफ निशा रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साल 2014 के बाद से ही उनके और करण के बीच दूरियां आई थीं। उस समय उनको अपना अबॉर्शन तक कराना पड़ा था, क्योंकि उनके बच्चे के दिल में 3 छेद थे।

Edited By : Priyanka | Updated: Apr 3, 2025 11:31
Share :

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। निशा रावल कोई और नहीं बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक का रोल निभाने वाले एक्टर करण मेहरा की एक्स वाइफ हैं, जिन्होंने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। निशा ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनका करण के साथ रिश्ता उनके अबॉर्शन के बाद ही खराब होना शुरू हुआ था।

क्यों करवाया अबॉर्शन?

दरअसल, निशा ने खुलासा किया है कि साल 2014 में उन्होंने अबॉर्शन कराया था, उनके अजन्मे बच्चे के दिल में 3 छेद थे। उस अबॉर्शन के बाद वो काफी मुश्किल वक्त से गुजरी थीं और उस समय करण उनके साथ नहीं थे। साल 2016 में वो डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं और उनकी थेरेपी चल रही थी। निशा का कहना है कि वो करण से अलग नहीं होना चाहती थी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए e24 का वीडियो देखें।

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन नहीं बनना चाहते थे कपिल शर्मा, लड़कियों के कॉलेज में थे टीचर

First published on: Apr 02, 2025 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.