टीवी एक्ट्रेस निशा रावल अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। निशा रावल कोई और नहीं बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक का रोल निभाने वाले एक्टर करण मेहरा की एक्स वाइफ हैं, जिन्होंने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। निशा ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनका करण के साथ रिश्ता उनके अबॉर्शन के बाद ही खराब होना शुरू हुआ था।
क्यों करवाया अबॉर्शन?
दरअसल, निशा ने खुलासा किया है कि साल 2014 में उन्होंने अबॉर्शन कराया था, उनके अजन्मे बच्चे के दिल में 3 छेद थे। उस अबॉर्शन के बाद वो काफी मुश्किल वक्त से गुजरी थीं और उस समय करण उनके साथ नहीं थे। साल 2016 में वो डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं और उनकी थेरेपी चल रही थी। निशा का कहना है कि वो करण से अलग नहीं होना चाहती थी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए e24 का वीडियो देखें।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन नहीं बनना चाहते थे कपिल शर्मा, लड़कियों के कॉलेज में थे टीचर