Karan Kundrra: टीवी स्टार करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को लेकर खबर आ रही है कि उनके घर के बाहर से उनकी विंटेज कार चोरी हो गई है। एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो परेशान नजर आ रहे हैं। एक्टर वैसे तो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने अफेयर को लेकर तो कभी एक्टिंग को लेकर। अब सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। एक्टर के वायरल पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं उस वीडियो की एक झलक।
चोरी हुई करण की न्यू कार
करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बहुत परेशान दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक्टर ने बताया है कि बीते दिन यानी 6 फरवरी को घर के बाहर से उनकी विंटेज कार गायब हो गई है। यह एक ट्यूनिंग HM कॉन्टेसा थी, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है। अभिनेता ने अपनी परेशानी को जाहिर करते हुए सभी से वीडियो के माध्यम से अपील की है कि जिसने भी उनकी कार ली है वो उसे वापस कर दे। इससे वो बहुत परेशान हो रहा है।
अचानक गायब हुई कार
बता दें कि करण ने हाल ही में एक विंटेज कार खरीदी, जिसे उन्होंने बीते दिन अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया। लेकिन वो अचानक से गायब हो गई। ऐसे में वो बहुत दुखी हो गए और एक वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की। वो बोले- गाइज मेरी नई कार मेरा मतलब पुरानी कार घर के बाहर से गायब हो गई है। उसे अभी मैंने ढंग से चलाया भी नहीं है। मैंने वो अपने घर के बाहर पार्क की थी। सुबह परवेज (एक्टर का दोस्त) आया और बोला कि तेरी कार गायब है। मेरी कार में कोई सिक्योरिटी सिस्टम भी नहीं है और कोई ट्रैकिंग सिस्टम भी नहीं है। प्लीज जिसकी भी ये शरारत है वो इसे वापस कर दो।
लोगों ने पोस्ट पर किए कमेंट्स
अब इस वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा- ये पब्लिसिटी स्टंट है। एक अन्य ने लिखा- भाई जिसने चुराई है वो अब वापस थोड़ी करेगा। वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा- भाई बिहार में पेंट हो रहा होगा। एक और कमेंट आया जिसमें लिखा था- पुलिस स्टेशन जा न फिर। इसी तरह और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं जो बेहद रोचक हैं।