टीवी इंडस्ट्री फेमस कपल्स में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। खबर है कि ये दोनों जल्द ही नेटफ्लिक्स के अपकमिंग रिएलिटी शो में नजर आ सकते हैं। इस शो में ही कपल ऑफिशियली ‘लाइव सगाई’ कर सकते है। यह खास पल न सिर्फ इनके लिए बल्कि फैंस के लिए भी बेहद इमोशनल होने वाला है।
रिपोर्ट्स की मानें तो करण और तेजस्वी ग्लैमरस रिएलिटी शो ‘दुबई ब्लिंग’ में शामिल होंगे, जहां दर्शकों को इनके रिश्ते का एक नया चैप्टर देखने को मिल सकता है। जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #TejRan ट्रेंड करने लगा और फैंस ने इस जोड़ी को बधाइयों से भर दिया।
बता दें, करण और तेजस्वी की लव स्टोरी ‘बिग बॉस 15’ से शुरू हुई थी और तब से लेकर अब तक दोनों साथ हैं। इनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। अब अगर ये खबर सच होती है तो वाकई में ये मोमेंट फैंस के लिए बेहद खास बनने वाला है। ज्यादा जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो….
यह भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने क्यों लगाई ‘फुले’ की रिलीज पर रोक? फिल्म के किस-किस सीन पर जताई आपत्ति