Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Diljit Dosanjh के बाद Karan Aujla का इंटरनेशनल कोलैब, Disha Patani ने भी जीता दिल

Karan Aujla and OneRepublic Music Collab: दिलजीत दोसांझ के बाद करण औजला भी इंटरनेशनल कोलैब करते नजर आए। सिंगर ने इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड वन रिपब्लिक के साथ म्यूजिक कोलैब किया है।

Karan Aujla and OneRepublic Music Collab: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की तर्ज पर करण औजला ने भी इंटरनेशनल कोलैब किया है। हाल ही में करण का 'टेल मी' (Tell Me) गाना रिलीज हुआ, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इसमें करण औजला ने इंटरनेशनल बैंड वन रिपब्लिक (OneRepublic) के साथ कोलैब किया है। इस म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) भी अपने किलर डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बनाती नजर आईं। करण, दिशा और वन रिपब्लिक के बीच ये कोलैब काफी मजेदार लग रहा है। वहीं आते ही ये गाना ट्रेंड कर रहा है। आइए आपको भी इसके बारे में फुल डिटेल में बताते हैं। यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने 400 बार झेला रिजेक्शन, एक्टर ने इंटरव्यू में बताई स्ट्रगल स्टोरी

दिलजीत भी कर चुके कोलैब

करण से पहले दिलजीत दोसांझ ने भी इंटरनेशनल सिंगर सिया केट के साथ 'हस-हस' (Hass Hass) गाने में कोलैब करते नजर आए थे। नेटिजन्स को ये गाना काफी पसंद भी आया था। वहीं अब करण भी दिलजीत की राह पर चलते हुए इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड वन रिपब्लिक के साथ कोलैब करते नजर आए।

दिशा पाटनी का पंजाबी लुक

वहीं कुछ दिन पहले वन रिपब्लिक बैंड ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी शेयर की थी। साथ ही अब 'टेल मी' गाना रिलीज कर दिया गया है। इसमें वन रिपब्लिक के लीड सिंगर रयान टेडर भी पंजाबी में गाते हुए दिखाई दिए। साथ में दिशा पाटनी के किलर डांस मूव्स ने गाने में चार चांद लगा दिए। म्यूजिक वीडियो में दिशा का पंजाबी लुक देख फैंस की आंखें भी खुली की खुली रह गई।

कहां रिलीज हुआ गाना?

म्यूजिक वीडियो की बात करें तो करण औजला ने इसे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इसमें म्यूजिक फेमस म्यूजिशियन इक्की ने दिया है। वहीं इसे अगम मान और असीम मान ने डायरेक्ट किया है। रिलीज होते ही सॉन्ग ने यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के टॉप 2 फाइनलिस्ट कौन? नेटिजन्स ने किसे बताया विनर?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.