---विज्ञापन---

कपूर खानदान की ये अंग्रेज बहू कौन? पहली बार पति संग आईं नजर, देखें वीडियो

Karan Kapoor wife: आज हम आपको कपूर परिवार की एक विदेशी बहू से मिलवाने जा रहे हैं, जिसे हाल ही में अपने पति के साथ मुंबई के एनएमएसीसी में 'फैंटम ऑफ द ओपेरा' की ओपनिंग इवेंट में स्पॉट किया गया।

Edited By : Priyanka | Updated: Mar 6, 2025 18:08
Share :
Karan Kapoor

Karan Kapoor wife: कपूर खानदान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पुराने और चर्चित परिवार में गिना जाता है। इस फैमिली ने इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार्स दिए हैं और उनकी बेटी से लेकर बेटा हर कोई एक्टिंग की दुनिया का सरताज रहा है। अब तो आलम यह है कि कपूर परिवार की बहुएं भी एक्टिंग की दुनिया की महरथी हैं। चाहे फिर वो बबीता,नीतू कपूर या फिर आलिया भट्ट ही क्यों ना हो। मगर आज हम आपको कपूर परिवार की एक विदेशी बहू से मिलवाने जा रहे हैं, जिसे हाल ही में अपने पति के साथ मुंबई के एनएमएसीसी में ‘फैंटम ऑफ द ओपेरा’ की ओपनिंग इवेंट में स्पॉट किया गया।

कौन हैं कपूर परिवार की अंग्रेज बहू?

सुपरस्टार शशि कपूर के बेटे करण कपूर फिल्मी दुनिया से दूर रहते हैं, लेकिन इन दिनों वो सुर्खियों में आ गए हैं। शशि कपूर के हैंडसम सन करण अपने साथ ‘फैंटम ऑफ द ओपेरा’ में अपनी अंग्रेज वाइफ को लेकर भी पहुंचे, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो है। करण कपूर की वाइफ की खूबसूरती के लोग कायल हो गए हैं और हर तरफ बस उनके ही चर्चे हो रहे हैं। करण की अंग्रेज वाइफ का नाम लोरना है, जो इवेंट में ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। लोर्ना टार्लिंग कपूर पूर्व ब्रिटिश मॉडल हैं और आज भी वो उतनी ही फिट हैं।

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे मोमेज बेचता दिखा 12th Fail एक्टर, दुकान के नाम ने खींचा ध्यान, देखें वीडियो

First published on: Mar 06, 2025 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.