Saturday, 27 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Kapil Sharma से 1 करोड़ मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉमेडियन को फोन पर दी थी धमकी

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी को पश्चिम बंगाल से दबोचा गया है।

Kapil Sharma Accused Arrest, Kapil Sharma, Kapil Sharma threatened, Kapil Sharma latest news, Kapil Sharma show
कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार। Photo Credit- Social Media

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने मामले में कार्रवाई कर रही पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने आरोपी को धमकी देने और जबरन वसूली की मांग करने के आरोप में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी का नाम दिलीप चौधरी है, जिसने कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदरा के नाम पर कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकाया था।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, कॉमेडियन कपिल शर्मा को फोन कॉल के जरिए धमकाया गया था। आरोपी दिलीप चौधरी ने न सिर्फ धमकी भरे कॉल किए थे, बल्कि कॉमेडियन को डराने वाले वीडियो भी भेजे थे। 22 और 23 सितंबर के बीच में कपिल शर्मा को कथित तौर पर आरोपी दिलीप चौधरी की ओर से 7 धमकी भरे कॉल किए गए थे। इसके अलावा एक अन्य नंबर से कॉमेडियन को धमकी भी दी गई थी।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Property Dispute: वसीयत का खुलासा नहीं करेंगी ​प्रिया कपूर, हाई कोर्ट से मिली मंजूरी

पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

कपिल शर्मा को धमकी देने मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक्शन लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। अब बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी दिलीप चौधरी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ऑफिसर ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तारी के बाद मुंबई ले जाया जा रहा है।

30 सितंबर तक हिरासत में

बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी का सीधा कनेक्शन गैंगस्टर से तो नहीं है? या फिर वह सिर्फ डराने के लिए गैंगस्टर के नाम का इस्तेमाल कर रहा है।

First published on: Sep 27, 2025 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.