Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

Kapil Sharma ने खोली Vicky Kaushal के भाई की पोल, जानें किसे डेट कर रहे Sunny Kaushal

kapil Sharma Reveal Sunny Kaushal Secret: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक ऐसा शो बनता जा रहा है जिसमें सेलेब्स की पोल खुलती है। हालिया शो में विक्की कौशल और सनी कौशल ने कपिल के शो में शिरकत की जिसमें उनके कई राज फैंस के सामने आए हैं।

kapil Sharma Reveal Sunny Kaushal Secret

kapil Sharma Reveal Sunny Kaushal Secret: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के जरिए एक बार कपिल शर्मा (kapil Sharma) ने फिर से लोगों को एंटरटेन करने का जिम्मा ले लिया है। 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे इस शो का अब चौथा एपिसोड आया था जिसमे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने शिरकत की। शो में दोनों भाईयों ने एक दूसरे के कई सारे सीक्रेट बताए और कपिल ने भी अपने स्टाइल में सनी की लव लाइफ के बारे में कुछ ऐसा हिंट दिया जिसे सुन लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

कपिल ने सनी की खोली पोल

बीते दिन यानी शनिवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में विक्की कौशल और सनी कौशल ने ऐसा रंग जमाया कि ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पाई। शो के दौरान कपिल ने भी सनी कौशल की टांग खिचाई की। कपिल ने लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘वैलेंटाइन जो होता है, 14 शरवरी को होना चाहिए।’ तुरंत कपिल ने अपने आपको करेक्ट करते हुए कहा, ‘मेरा मतलब है कि 14 फरवरी को हो।’ जैसे ही कपिल के मुंह से ये बात सुनी को सनी का चेहरा शर्म से लाल हो गया। तभी भाई ने भी मजाकिया अंदाज में कगा वो तेरे जवाब का इंतजार नहीं कर रहा बस पंच पर पंच मार रहा है।

कौन है शरवरी वाघ जिसे डेट कर रहे सनी कौशल

इन दिनों विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल के इश्क के चर्चे गॉसिप के गलियारों में फैले हुए हैं। खबरें हैं कि वो दोनों एक दूजे के प्यार में हैं और लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं शरवरी वाघ जिसके लिए सनी का दिल धड़का है। बता दें कि शरवरी  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नेता मनोहर जोशी की नातिन हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। हालांकि बीच में उनके ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थी, लेकिन इसपर दोनों में से किसा का भी कोई रिएक्शन नहीं आया।

सनी कौशल वर्कफ्रंट

सनी कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हालांकि वो एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जहां उनके पिता एक्शन डायरेक्टर हैं, वहीं भाई फेमस हीरो। भाभी कैटरीना भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात का लाभ नहीं उठाया और अपने दम पर अपनी पहचान बनाने की पहल की।अब सनी की आगामी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा फिर से’ आने वाली है, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू होंगी।

यह भी पढ़ें: Esha Deol को ये क्या हुआ? सूजे हुए होठों को देख यूजर्स बोले- इसने लिप्स की सर्जरी…

First published on: Apr 21, 2024 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.