---विज्ञापन---

Kapil Sharma Show के दास दादा का निधन, कॉमेडियन कीकू हुए इमोशनल

टीवी जगत का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर दुखद खबर सामने आई है। 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े एक खास शख्स का निधन हो गया है, जिनके निधन से टीम को गहरा सदमा पहुंचा है और उन्होंने ही ये दुखद खबर फैंस के साथ साझा की है।

das dada
das dada

कॉमेडियन कपिल शर्मा के पॉपुलर शो , फैंस के लिए एक दुखद खबर आई है। शो से जुड़े खास शख्स का निधन हो गया है। कपिल शर्मा शो की टीम ने खुद इमोशनल पोस्ट साझा कर ये बुरी खबर फैंस के साथ साझा की है। ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करने वाले फोटोग्राफर दास दादा का निधन हो गया है, उनके निधन की खबर टीम ने दी है।

यह भी पढ़ें: परेश रावल संग अक्षय कुमार की 8 फिल्में, जानें BO पर कैसा रहा जोड़ी का हाल?

नहीं रहे दास दादा

‘द कपिल शर्मा शो’ के दास दादा ने हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ दिया है और उनके निधन से पूरी टीम दुखी है। टीम की तरफ से इमोशनल पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है,’आज दिल बहुत भारी है। हमने दास दादा को खो दिया है। लेंस के पीछे की आत्मा, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया।’

इमोशनल हुई कपिल शर्मा शो की टीम

दास दादा को याद करते हुए टीम ने आगे लिखा,’एक असोसिएट फोटोग्राफर से कहीं ज़्यादा थे। हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हमेशा हमारे साथ थे। उनकी मौजूदगी ने न केवल उनके कैमरे के जरिए, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाई। ये उनके कैमरा से ही नहीं हुआ, बल्कि उनके हमारे साथ बिताए हर पल से हमें ऐसा ही महसूस हुआ। आपको कितना मिस किया जाएगा इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दादा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर फ्रेम और हर दिल में आपकी याद जिंदा रहेगी।’

कॉमेडियन कीकू शारदा हुए भावुक

लंबे समय तक फोटोग्राफर दास दादा ने ‘द कपिल शर्मा शो’के साथ काम किया था। ऐसे में अचानक उनके निधन की खबर से कॉमेडियन कीकू शारदा का दिल टूट गया है। कीकू शारदा ने दास दादा के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें उनका दिल का दर्द छलक पड़ा है। कॉमेडियन ने वीडियो साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तुम्हें याद करूंगा दास दाद।’

यह भी पढ़ें: सिंगर पवनदीप राजन की नई फोटो आई सामने, अस्पताल में मां ने बरसाया प्यार

 

 

First published on: May 21, 2025 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.