Rekha in Kapil Sharma Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के अगले एपिसोड में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा बतौर गेस्ट आने वाली हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का लेटेस्ट प्रोमो आया है, जिसमें कपिल खुद रेखा का वेलमक करते नजर आ रहे हैं। रेखा के सेट पर आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सेट गूंज उठता है। प्रोमो में रेखा कपिल से बातें कर रही हैं और साथ ही मजाकियां अंदाज में खुद 17 साल की भी बताती हैं, इसके साथ ही रेखा अपने दिल का हाल भी कॉमेडियन के सामने रखती है, जिसे लोग अमिताभ बच्चन से जोड़ रहे हैं। आइए बताते हैं कि रेखा कपिल से ऐसा क्या बोलती हैं।
रेखा ने जमाया कपिल के शो में रंग
नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार कपिल शर्मा अपनी टोली के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के लेकर आते हैं। हर एपिसोड में कोई न कोई फिल्म स्टार या फिर सिंगर, क्रिकेटर शो की शोभा बढ़ाते नजर आते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर पहुंचे थे, जहां गोविंदा और कृष्णा का वनवास भी खत्म हुआ। अब इन तिगड़ी के बाद शो में रेखा अपनी खूबसूरती और अपनी शायरी से लोगों के दिलों को धड़काने आने वाली हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि रेखा कहती हैं कि मैं अब 70 साल की हो गई हूं, आप लोगों को सुनाई दिया। इसके बाद वो बोलती हैं कि मैं 17 की हो गई हूं और फनी रिएक्शन देती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Karan Veer Mehra का दुश्मन नहीं होगा बेघर, Eviction पर शॉकिंग अपडेट!
कपिल ने किया अमिताभ का जिक्र
रेखा के सामने अमिताभ का जिक्र न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है, तो ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। रेखा को कपिल बताते हैं कि एक बार हम लोग मैम केबीसी खेल रहे थे, तब बच्चन साहब ने मम्मी से सवाल कर लिया कि देवी जी आपने क्या खाकर पैदा किया है इन्हें? मम्मी ने जवाब में बोला दाल और रोटी। यह बात सुनकर सब लोग जोर से हंसने लगते हैं, लेकिन तभी रेखा जी बोलती हैं कि मुझसे पूछिए, मुझे एक-एक डायलॉग याद है।
रेखा के दिल का हाल
आखिर में रेखा कहती हैं कि कपिल से बोलती हैं कि उन्हें इस बात पर एक शेर याद आया है, जिसके बाद कपिल उन्हें सुनाने के लिए बोलते हैं। रेखा कहती हैं, ‘कुछ तो मेरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भ्रम रख, तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ।’ रेखा की शायरी सुन सब लोग तालियां बजाने लगते हैं। प्रोमो से एक बात तो साफ हो गई है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के अगले एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Raj kapoor 100th Birthday: वो 1 फिल्म जिसने की राज कपूर के घाटे की भरपाई? इंडस्ट्री को दिलाए 2 सुपरस्टार