Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 से Karan Veer Mehra का दुश्मन नहीं होगा बेघर, Eviction पर शॉकिंग अपडेट!

Bigg Boss 18 Eviction Update: बिग बॉस 18 के 7 नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से तजिंदर बग्गा का सफर अब शो में खत्म होने जा रहा है। लेकिन अब बिग बॉस 18 के एविक्शन को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

BB 18
BB 18

Bigg Boss 18 Eviction Update: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन को लेकर बिग बॉस ने ऐलान किया था। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री को घरवालों की वोटिंग के हिसाब से घर से बेघर कर दिया गया है। यामिनी और एडिन ज्यादा घरवालों के सपोर्ट के चलते सुरक्षित हो गई हैं और अब आगे गेम में बनी रहेंगी। इस बीच जानकारी सामने आई थी कि 7 नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से तजिंदर बग्गा का सफर अब शो में खत्म होने जा रहा है। लेकिन अब बिग बॉस 18 के एविक्शन को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

तजिंदर बग्गा हुए आउट! (Bigg Boss 18 Eviction Update)

बिग बॉस 18 से अदिति के घर से बेघर होने के बाद अब खबर थी कि कम वोट्स के चलते बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा बाहर होंगे। करणवीर मेहरा के फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश भी हुए थे, क्योंकि बग्गा और करण की लंबे समय से शो में जुबानी जंग देखने को मिल रही थी। बग्गा वैसे भी विवियन की टीम के सदस्य हैं और ऐसे में करण के फैंस उनके बेघर होने से खुश थे, लेकिन अब कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है।

यह भी पढ़ें: 3 साल बाद टूटी लव मैरिज, एक्टर ने डॉक्टर वाइफ से लिया डिवोर्स, फैंस भी हैरान

एविक्शन पर आया बड़ा अपडेट

बिग बॉस 18 से जुड़ी हर अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ पर एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया गया है। ‘बिग बॉस तक’ ने लेटेस्ट ट्वीट में बताया है, ‘बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते कोई बेघर नहीं हुआ! बग्गा जी एक बार फिर बच गए।’ ऐसे में अब करणवीर मेहरा के फैंस उदास हो जाएंगे, जो बग्गा के आउट होने की खबर सुनकर खुशी से झूम उठे थे।

मेकर्स पर फूटा यूजर्स का गुस्सा 

बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते कोई बेघर नहीं होगा, इस खबर से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स बिग बॉस 18 के मेकर्स पर बेकार घरवालों को बचाने को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘बग्गा 12 हफ्ते का कॉन्ट्रैक्ट साइन करके आया है अभी और 4 हफ्ते कहीं नहीं जाएगा बिग बॉस में बग्गा को देखकर 16वें सौंदर्य की याद आती है बिना वाजे वो 16वें हफ्ते में रह गई थी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक सप्ताह और उनके वोटों की बर्बादी’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेकर्स तजिंदर बग्गा को बनाए रखने के लिए इतने बेताब क्यों हैं? वह एंटरटेनमेंट नहीं है और इस सीज़न का सबसे अप्रासंगिक प्रतियोगी है!’

यह भी पढ़ें: Sherlyn Chopra ने क्यों किया Sushmita Sen का जिक्र, वजह बेहद खास

First published on: Nov 30, 2024 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.