---विज्ञापन---

Kapil Sharma शो में हुआ ऐसा कांड! अदालत में जा पहुंचा मामला, जानें क्या है पूरा माजरा

Kapil Sharma: कपिल शर्मा को लेकर एक खबर सामने आई है कि उन्होंने अपने शो में वकील का किरदार निभाते हुए शराब पीकर कोर्ट में जा अदालत की गरिमा को प्रभावित किया है।

Kapil Sharma
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

Kapil Sharma: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी न किसी बात की वजह से विवादों में आ ही जाते हैं। हालांकि वो अपने शो में जो भी कॉमेडी करते हैं उसका उद्देश्य सिर्फ ये होता है कि लोगों का मनोरंजन हो सके। कपिल को लेकर चर्चा चल रही थी कि वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी शो को स्ट्रीम करने वाले हैं। वहीं इन सभी के बीच एक और खबर आई है जिससे पता चला है कि कॉमेडियन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल शिवपुरी के एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।

क्यों हुई थी एफआईआर

एक मीडिया संस्थान में छपी खबर के अनुसार, कपिल शर्मा के खिलाफ पुलिस थाने में एक FIR दर्ज करवाने की मांग की गई थी। इस एफआईआर को करने के पीछे जो वजह थी वो ये थी कि कोर्ट ने कहा कि कोई भी इंसान सिर्फ पब्लिसिटी के लिए पुलिस का सहारा नहीं ले सकता। हालांकि इस याचिका को हाईकोर्ट की एकल पीठ ने खारिज कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि कपिल शर्मा का शो सोनी टीवी पर स्ट्रीम होता था। इस शो में कॉमेडिनय ने एक वकील का रोल अदा किया था। अब बात यहां पर गड़बड़ हुई जब वकील और पक्षकार दोनों ही न्यायालय में शराब पीकर पहुंचते हैं। हालांकि ऐसा करना कानूनी अपराध है क्योंकि ये कोर्ट की गरिमा के विरुद्ध होता है। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता।

इस व्यक्ति ने किया था केस दर्ज

बता दें कि इस मामले में शिवपुरी के सुरेश धाकड़ नाम के व्यक्ति ने  न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां धारा 156(3) के तहत केस दर्ज किया था। सुरेश धाकड़ ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने कोर्ट की गरिमा को प्रभावित किया है। ऐसे में कॉमेडियन कपिल के खिलाफ पुलिस मामले की जांच करें।

First published on: Mar 20, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.