Kapil Sharma Death Threats: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने मजेदार जोक्स और वन लाइनर के के लिए जाने जाते हैं। हंसा-हंसाकर उन्होंने फैंस के दिल में अलग से जगह बना ली है। अब उन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके ईमेल कॉमेडियन के करीबियों को भेजे गए हैं। यही नहीं, राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी धमकी भरे ईमेल्स मिले हैं।
कपिल शर्मा के परिवार और पड़ोसियों को भी मिली धमकी
कपिल शर्मा को बीते दिन यानी बुधवार, 22 जनवरी 2025 को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉमेडियन को ये धमकी ईमेल के जरिए मिली है। अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। इस खबर से कपिल शर्मा के चाहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार, रिश्तेदारों, जानने वालों और पड़ोसियों तक भी पहुंच चुकी है। ईमेल में साफ तौर पर कहा गया है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है और धमकी देने वाले ने कपिल की साभी एक्टिविटीज पर पैनी नजर जमाकर रखी है। धमकी भरा ईमेल don99284@gmail.com के आईडी से आया है।
Kapil Sharma receives a death threat via email.
Mumbai Police has registered a case and launched an investigation into the threats against the comedian.
This incident follows similar threats received by other celebrities.@prathibhatweets shares more details. pic.twitter.com/jVSA85UHcO
— TIMES NOW (@TimesNow) January 23, 2025
ईमेल में 8 घंटे में जवाब देने की चेतावनी
कपिल शर्मा को धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि “हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं, हम अगले 8 घंटे के भीतर तुरंत रिस्पांस की उम्मीद करते हैं। अगर तुम्हारी ओर से कोई जवाब नहीं मिला, तो हम मान लेंगे कि तुम इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हो।” रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मेल एक शख्स विष्णु द्वारा भेजा गया है, जिसका IP एड्रेस पाकिस्तान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस मामले में अंबोली पुलिस ने IPC सेक्शन 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी को खोज निकालने की उम्मीद कर रही है।
यह भी पढे़ं: Saif को चाकू मारने के बाद कहां गया था आरोपी, CCTV फुटेज और जांच से पुलिस को मिला नया सुराग
इन स्टार्स को भी मिली धमकी
कपिल शर्मा के अलावा हाल ही में राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी अलग-अलग समय पर धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इन मेल्स में सेलेब्रिटीज की जान को खतरे में डालने की धमकी दी गई है। कुछ दिनों पहले सैफ अली खान पर हुए हमले से इंडस्ट्री के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अब जान से मारने की धमकियों ने हलचल और भी बढ़ा दी है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढे़ं: शाहरुख की फिल्म से बेटी का डेब्यू; ‘शोले’ के ‘अहमद’ से TV के श्रीकृष्ण तक, हर किरदार में छाया ये स्टार