Kantara Chapter 1 Breaks 5 Blockbuster Films Record: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं. फिल्म ने महज 4 दिन में 200 करोड़ के पार की कमाई कर ली है. इसी के साथ ‘Kantara Chapter 1’ ने इस साल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी की ‘Kantara Chapter 1’ ने सिर्फ 4 दिन में किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है?
‘Kantara Chapter 1’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ‘Kantara Chapter 1’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 223.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन जहां 61.85 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. वहीं, मूवी ने दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 61 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत के अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है. ‘Kantara Chapter 1’ ने वर्ल्डवाइड 308 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ा
‘Kantara Chapter 1’ ने अपनी सिर्फ 4 दिन की कमाई से इस साल की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘Housefull 5,’ पवन कल्याण की ‘They Call Him OG,’ अजय देवगन की ‘Raid 2,’ आमिर खान की ‘Sitaare Zameen Par,’ और कल्याणी प्रियादर्शन की ‘Lokah: Chapter 1- Chandra’ शामिल है.

यह भी पढ़ें: कौन थीं Sandhya Shantaram? जिसने सिर्फ पति की फिल्मों में किया काम, एक गाने ने दिलाई पहचान
कितनी आगे निकली ‘Kantara Chapter 1’?
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की ‘Kantara Chapter 1’ ने अब तक 308 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन दिया है. वहीं फिल्म ‘Housefull 5’ ने 288.67 करोड़, ‘They Call Him OG’ ने 283.5 करोड़, ‘Raid 2’ ने 237.46 करोड़, ‘Sitaare Zameen Par’ ने 267.52 और ‘Lokah: Chapter 1 – Chandra’ ने 298 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.