Kantara Chapter-1 Box Office Collection Day 8: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. फिल्म ने भारत समेत दुनियाभर में कमाई के झंडे गाड़ रखे हैं. आज Kantara Chapter-1 को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं. इन दिनों की कमाई के साथ ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े भी हैं. लेकिन इतनी धुआंधार कमाई करने के बाद भी मूवी अभी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. इसके अलावा ‘Kantara Chapter-1’ इस साल की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का अभी तक नहीं तोड़ पाई है. चलिए जानते हैं ‘Kantara Chapter-1’ ने अब तक कुल कितनी कमाई की?
Kantara Chapter-1 की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने 8वें दिन 20.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 334.94 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, 8वें दिन इसकी कन्नड़ ऑक्यूपेंसी कुल 45.69% रही. जिसमें सुबह के शो में 19.41%, दोपहर के शो में 40.99%, शाम के शो में 57.80%, और रात के शो में 64.56% रही है.

यह भी पढ़ें: ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज; ‘कांतारा’ एक्टर की मां बनेंगी शेफाली शाह! जानिए कितना है उम्र का फासला
500 करोड़ कितनी दूर है फिल्म?
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने वर्ल्डवाइड भी कमाल का प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 472.5 करोड़ रुपये का व्यापार किया है. इसका मतलब साफ है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ऋषभ शेट्टी की फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने से अब बस कुछ ही कदम दूर है. वहीं, भारत में ये आंकड़ा पार करने के लिए फिल्म को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए ऋषभ शेट्टी
धुआंधार कमाई करने वाली ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म इस साल की 3 ब्लॉकबस्टर मूवी का रिकॉर्ड अभी तक नहीं तोड़ पाई है. इसमें अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘Saiyaara’ (570.3), विक्की कौशल की ‘Chhava’ (807.91), और रजनीकांत की ‘Coolie’ (518) शामिल है.