Saturday, 27 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Kantara Chapter 1 ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम, ऋषभ शेट्टी बंपर ओपनिंग के लिए तैयार

Kantara Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' को एडवांस बुकिंग में काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं कि इसने 24 घंटे के अंदर कितने टिकटों की बिक्री की है?

Kantara Chapter 1, Kantara Chapter 1 advance booking, kantara chapter 1 release, rishab shetty, kantara 2 release date, kantara 2, kantara 2 advance booking
'कंतारा: चैप्टर 1' की एडवांस बुकिंग। Photo Credit- Social Media

Kantara Chapter 1 Advance Booking: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। 24 घंटे के अंदर ही ‘कंतारा: चैप्टर 1’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगी।

हजारों में बिके फिल्म के टिकट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ ने शनिवार की सुबह 11 बजे तक सभी भाषाओं के साथ 67,477 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री कर ली है। ये बुकिंग 982 शोज के लिए हुई है जिससे मेकर्स ने 24 घंटे के अंदर ही 2.72 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ब्लॉक सीट के साथ 4.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 से SSKTK की टक्कर पर क्या बोले वरुण धवन? दशहरा पर होगा महासंग्राम

डबल डिजिट से होगी ओपनिंग

वैसे ताे ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर प्रिडिक्ट करना काफी जल्दबाजी है लेकिन इतना कंफर्म माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई करेगी। जाहिर है कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कंतारा’ ने जबरदस्त कलेक्शन किया था और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में ऑडियंस को ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से काफी उम्मीदें हैं।

इन भाषाओं में हो रही रिलीज

बता दें कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ अगले महीने 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और इंग्लिश भाषा के साथ रिलीज होगी। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन दैवेया, रुक्मिणी वसंत, जयराम और पीडी सतीश चंद्रा जैसे कलाकार हैं। 

First published on: Sep 27, 2025 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.