Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड के लिए खूनी बना एक्टर जेल में, कट्टर फैन ने उठाया ये कदम तो हुआ गिरफ्तार

Kannada Star Darshan Fan Arrested: रेणुका स्वामी हत्याकांड में जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के एक फैन को फिल्म निर्माता और अभिनेता को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि फैन के धमकी देने की असली वजह कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन से जुड़ी है।

Kannada Star Darshan Fan Arrested: रेणुका स्वामी हत्याकांड में जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके मर्डर केस में गिरफ्तार होने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं इस बीच खबर आई है कि एक्टर दर्शन के एक फैन को फिल्म निर्माता और अभिनेता को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि फैन के धमकी देने की असली वजह कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन से जुड़ी है।

एक्टर का फैन गिरफ्तार

दरअसल, सुपरस्टार दर्शन के फैन को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर इल्जाम है कि इसने एक फिल्म मेकर और एक्टर को धमकी दी है और इस केस में एक और आरोपी नागेश का नाम सामने आया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पुलिस ने जिसे अरेस्ट किया है, उसका नाम चेतन बताया जा रहा है। यह दोनों आरोपी कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार कहलाने वाले दर्शन के जबरा फैन है, जो फिलहाल मर्डर के मामले में बेंगलुरु जेल में बंद हैं।

आरोपी ने मांगी माफी

दरअसल, आरोपी फैन ने फिल्म मेकर उमापति गौड़ा और एक्टर प्रथम को जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद ही बेंगलुरु में बसवेश्वर नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी चेतन के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी चेतन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो धमकी देने के लिए माफी मांग रहा है। इसके साथ ही दोबारा ऐसा ना करने और कानून का पालन करने की बात बोल रहा है।

एक्टर दर्शन की वजह से उठाया कदम

बता दे कि फिल्ममेकर और एक्टर दोनों ही रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक्टर के खिलाफ अपनी राय दी थी। उसी बात से नाराज होकर दर्शन के फैन ने इन दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली थी। गौरतलब है कि रेणुका स्वामी भी एक्टर दर्शन का फैन था, मगर उसने उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजे थे। उस बात से नाराज ही एक्टर और एक्ट्रेस ने 15 लोगों के साथ मिलकर रेणुका को पहले किडनेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढे़ं: एक्टर की गर्लफ्रेंड से पहले टीवी एक्ट्रेस को भेजे अश्लील मैसेज-फोटो, रेणुका स्वामी मर्डर केस में शॉकिंग खुलासा

First published on: Jun 25, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.