Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

ऊंची दुकान फीके पकवान! Kanguva देख निराश हुए सूर्या के फैंस, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Kanguva X Review: मच-अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' आज, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि उन्हें सूर्या और बॉबी की यह एक्शन फिल्म ने इंप्रेस किया या नहीं? फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद इसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Kanguva x review
Kanguva x review

Kanguva X Review: साउथ की एक और मच-अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ आज, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मूवी को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज था,अब मूवी का फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि उन्हें सूर्या और बॉबी की यह एक्शन फिल्म ने इंप्रेस किया या नहीं? फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद इसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

डबल रोल में दिखे ‘कंगुवा’ स्टार सूर्या 

हिट फिल्में देने वाले साउथ की पॉपुलर एक्टर सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ को देखने के लिए फैंस के बीच अलग ही क्रेज था, इसके धांसू ट्रेलर और टीजर ने ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही हाईप बन गई थी। फिल्म में सूर्या के डबल रोल का तड़का लगाया गया है और बॉबी देओल इस फिल्म में एक बार फिर खूंखार विलेन बने हैं। बॉबी ने तो अपने लुक से ही लोगों को मूवी में उनके रोल को लेकर एक्साइटेड कर दिया था। साउथ की मूवीज का नॉर्थ में ही बज रहता है और अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म पब्लिक को कितनी इंप्रेस कर पाई है।

पब्लिक को कैसी लगी फिल्म? (Kanguva X Review)

‘कंगुवा’ फाइनली रिलीज हो गई है और इसे देखने के बाद एक्स पर लोग अपने रिएक्सन भी देने लगे हैं। एक यूजर ने सूर्या के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शानदार संभावनाओं वाली एक फैंटेसी एक्शन कहानी है,जिसे एक फीके तरीके से अंजाम दिया गया है। सूर्या काफी मजबूत थे, अनुशासित कामों को महत्व दिया जाना चाहिए। इमोशनल जुड़ाव कम रखा गया। चीखें – बहरा करने के लिए स्लैम बैंग लिट प्रोडक्शन वैल्यू मजबूत कहानी मगर कमजोर डायरेक्शन। दूसरे यूजर ने फिल्म को 1.93 रेटिंग देते हुए लिखा, ‘सिम्पल पैसा बर्बाद’, तीसरे ने लिखा, ‘पीरियोडिक ड्रामा को औसत दर्जे का शूट किया गया था, आधुनिक सेटअप के सीनों के बारे में मत पूछिए। कुल मिलाकर मुश्किल से 30 मिनट शूट किए गए थे, नाम और पैमाने के हिसाब से ठीक-ठाक। बाकी सब बर्बाद हो गया मैक्स!’

निराश हुए सूर्या के फैंस (Kanguva X Review)

जिस तरह से फिल्म को लेकर बज बनाया गया था और फिल्म को कल्ट क्लासिक कहा जा रहा था। उस हिसाब से सूर्या के फैंस के हाथों सिर्फ निराशा ही लगी है। एक और यूजर ने लिखा, ‘कंगुवा पहला भाग:दुनिया का निर्माण अच्छा है, कुछ धमाकेदार सीन थे लेकिन खासतौर से इंटरवल में ठीक से बिजी नहीं किया गया।’ तो एक और यूजर ने बोला, ‘फिल्म की शुरूआती कुछ अच्छी ब्लॉक्स हैं और समय-समय पर इंट्रोडक्शन सीन भी अच्छे आए हैं। हालांकि, एक निश्चित बिंदु के बाद फिल्म ओवर ऑफ टॉप और परेशान करने वाली हो जाती है। डीएसपी का बीजीएम हिट और मिस है।’ एक यूजर ने साफ तौर पर लिखा, ‘अनवॉटेंड प्रमोशन और कुछ ओवर कॉन्फिडेंस बातें यहां की मुख्य समस्याएं हैं……’ एक और यूजर ने लिखा, ‘एस की ओर से हमेशा की तरह ओवरएक्टिंग, बोरिंग स्क्रीनप्ले… जीरो इमोशनल कनेक्ट, इरिटेटिंग वीएफएक्स… टॉर्चर गाने और बीजीएम, पुरानी कहानी और मेकिंग… केवल सकारात्मक बात दिशा है, कुल मिलाकर समय और पैसे की बर्बादी है।’

 

सेकंड पार्ट आया पसंद

हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी है, जिन्होंने फिल्म के दूसरे भाग की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा, ‘एक शानदार अनुभव, विशेष रूप से दूसरा भाग। यह धमाकेदार है, जिस तरह से अतीत और वर्तमान के बीच संबंध बनाया गया है, वह शानदार है। सूर्या आपसे प्यार करता हूं। निर्देशक शिवा सर, ने भावनाएं अच्छी तरह से जोड़ी हैं। कुल मिलाकर यह अद्भुत है कंगुवा।’ एक दूसरे ने कहा, ‘पहला भाग वाकई दिलचस्प पटकथा के साथ अच्छा है। कंगुवा का किरदार निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा। दूसरे भाग में, मुझे लगता है कि मगरमच्छ वाला दृश्य अनावश्यक है। वर्तमान और अतीत का कनेक्शन.. कैमियो के साथ धमाकेदार क्लाइमेक्स’

यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor के 60 करोड़ के फ्लैट का कौन है किरायेदार ? मकान मालिक कमाएंगे मोटी रकम!

 

 

First published on: Nov 14, 2024 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.