Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

Kanguva Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘कंगुवा’ की धीमी शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Kanguva Box Office Collection Day 1: फिल्म कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धीमी शुरुआत की है। आइए जानते हैं कि बड़े बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Kanguva Box Office
Kanguva Box Office

Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म को बड़े बजट में बनाया गया है। लेकिन आपको बता दें कि पैन इंडिया फिल्म को पहले दिन पहुंचे लोगों को निराशा मिली है। क्योंकि पहले दिन ही लोगों को इसकी कहानी के साथ ही कई चीजें समझ नहीं आई हैं। फिल्म कंगुवा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की है। आइए देखते हैं कि फिल्म कंगुवा ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।

फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

फिल्म कंगुवा का टोटल बजट लगभग 350 करोड़ रुपये के आसपास है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 700 करोड़ रुपये के आसपास का कनेक्शन करना जरूरी है।  पहले दिन मिली ओपनिंग से ऐसा होना मुश्किल ही लग रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सूर्या जैसे सुपरस्टार और फिल्म के बजट को ध्यान में रखते हुए यह शुरुआत अच्छी नहीं मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से एडवांस बुकिंग से फिल्म का बज बनाया गया था उस तरह से सिनेमाघरों में लोगों का क्रेज देखने को नहीं मिला है।

फिल्म ने पहले दिन किया निराश

डायरेक्टर शिवा ने अपने करियर की शुरुआत सिनेमैटोग्राफर के तौर पर की। शिवा को उनकी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कंगुवा उनके फैंस को निराश करती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक कई कमजोर कड़ियां देखने को मिलती हैं। खराब कहानी और खराब अभिनय के अलावा फिल्म लंबी भी काफी ज्यादा है। फैंस द्वारा मिले रिव्यू के अनुसार फिल्म काफी लम्बी है और इसकी कहानी भी कमजोर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:‘वास्तव में उनसे नफरत…’ Arjun Kapoor ने कैटरीना के लिए बनाया था हेट क्लब, जानिए क्या है माजरा

फिल्म कंगुवा कास्ट

शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कंगुआ का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म में लीड रोल में सूर्या के साथ बॉबी देओल, दिशा पटानी और प्रकाश राज हैं। फिल्म कंगुआ फिल्म को 5 भाषाओं यानी तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पर्दे पर उतारा गया है। पैन इंडिया फिल्म का कई सालों से फैंस इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: शराब पीते हैं Allu Arjun? दुकान से वाइन खरीदते हुए वायरल वीडियो पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

First published on: Nov 15, 2024 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.