Bollywood Latest Top 10 News: बॉलीवुड में आए दिन विवाद देखने को मिल रहा है। कंगना रनौत से लेकर अल्लू अर्जुन तक की खबरें वायरल हो रही हैं। जहां एक तरफ कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है तो वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुए बच्चे से अस्पताल में मिलने पहुंचे हैं। आइए आपको भी बॉलीवुड से जुड़ी 10 खबरों के बारे में बताते हैं।
1- कंगना ने ‘इमरजेंसी’ पर किया बड़ा खुलासा
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने बताया है कि राजनीतिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को बनाने में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस वजह से वे भविष्य में कभी पॉलिटिकल फिल्में नहीं बनाएंगी। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं अब कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। मैं इससे बहुत इंस्पायर नहीं हूं। अब मुझे समझ में आया कि बहुत से लोग ऐसा क्यों नहीं करते, खासकर वास्तविक जीवन के किरदारों पर। इतना कहने के बाद मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने मनमोहन सिंह के रूप में ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में कमाल किया। यह उनके बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसे फिर कभी नहीं बनाऊंगी।
यह भी पढ़ें: ‘Emergency को थिएटर में रिलीज करना गलती…’, Kangana Ranaut ने क्यों कही ये बात?
2- ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा पत्र
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने नए साल की शुरुआत में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक लेटर लिखा। उसने जैकलीन से माफी मांगी और अपकमिंग फिल्म फतेह के लिए उन्हें बधाई भी दी। सुकेश ने लिखा कि मैं इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं। बेबी गर्ल, एक बार फिर से तुम्हारे साथ हुई हर बात के लिए माफी चाहता हूं। इस रिश्ते में 2025, एक नई शुरुआत होगी। मैं वादा करता हूं कि तुम मुझ पर और हमारे प्यार पर गर्व महसूस करोगी।
3- विवादों में फंसी हंसिका मोटवानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और उनका परिवार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल भाभी मुस्कान नेंसी ने एक्ट्रेस और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। बता दें कि मुस्कान नेंसी ने साल 2021 में हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी के साथ शादी रचाई थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई और दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे। अब इसी बीच मुस्कान ने हंसानी और उनकी फैमिली के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वहीं एक्ट्रेस ने भाभी के इन आरोपों को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
4- प्रीतीश नंदा का निधन
बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर अनुपम खेर ने की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रीतीश के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है। एक्टर अनुपम खेर ने लिखा है, ‘अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्त के निधन की खबर से मुझे गहराई से झटका लगा है। अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता, एक बहादुर और अद्वितीय संपादक और पत्रकार। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत का सबसे बड़ा स्रोत थे। हम दोनों में ऐसी कई चीजें थीं, जो कॉमन थीं। वह एक बहुत ही निडर इंसान थे, जो जिंदगी से भी बड़े थे।’
यह भी पढ़ें: पद्मश्री अवॉर्डी Pritish Nandy कौन? जिनके निधन से इंडस्ट्री में मातम, क्या बोले सितारे?
5- पूनम ढिल्लों के घर में चोरी
सीनियर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी हुई है। जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय पूनम घर में अकेली थीं, जबकि उनका बेटा अनमोल दुबई गया हुआ था। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 5 जनवरी को पूनम ढिल्लन के मैनेजर ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, उनके खार स्थित घर से करीब 1 लाख की कीमत वाला डायमंड नेकलेस, 35 हजार रुपए कैश और करीब 500 डॉलर्स चोरी हुए थे।
6- अजय देवगन ने की अमन और राशा की तारीफ
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की राशा थडानी फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अमन ने सोमवार को ट्रेलर लॉन्च के समय अपने चाचा के साथ स्क्रीन शेयर करने का किस्सा शेयर करते हुए कहा- ‘मैं शूटिंग के पहले दिन ये सोच रहा था कि मेरे सामने लीजेंड अजय देवगन हैं और इसलिए मैं काफी नर्वस फील कर रहा था। मैं अपने रोल पर भी फोकस नहीं कर पा रहा था। मेरा सारा ध्यान अजय देवगन पर था।’ अजय देवगन ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अमन और राशा को लेकर कहा- ‘हम फिल्म आजाद के जरिए दो नए स्टार्स को लॉन्च कर रहे हैं। एक मेरे भतीजे अमन देवगन, जो मेरे बेटे जैसे हैं और दूसरी मेरी को-स्टार रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं। दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म में अच्छा काम किया है, दोनों ही काफी टैलेंटेड हैं।’
7- मलाइका ने फराह को बर्थडे किया विश
फराह खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों अक्सर साथ में मस्ती करती हुई नजर आती हैं। इतना ही नहीं दोनों साथ में कई रियलिटी शो जज कर चुकी हैं। दोनों की सेट से मस्ती करते हुए कई बार फोटोज भी वायरल हुए हैं। फराह 60 साल की हो गई हैं। फराह के बर्थडे पर मलाइका ने खास पोस्ट शेयर किया है। मलाइका ने सोशल मीडिया पर फराह के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। जिसमें दोनों पोज देती नजर आ रही हैं। एक फोटो में मलाइका फराह को किस कर रही हैं। मलाइका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि मेरी कमीनी…तुम अब ऑफिशियली सीनियर सिटीजन हो। हैप्पी बर्थडे फराह खान, सेक्सी एट 60।
8- कानूनी विवादों में फंसी नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा पिछले लंबे समय से अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘बियॉन्ड द फेयरी टेल’ के चलते विवादों से घिरी हुई हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस कानूनी पचड़ों में फंस रही हैं। कुछ समय पहले धनुष ने एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था, अब फिल्म चंद्रमुखी के मेकर्स ने नयनतारा को लीगल नोटिस भेजा है।
9- संध्या थिएटर में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन
पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उनका 9 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था। मंगलवार को अल्लू अर्जुन ने पहली बार घायल बच्चे से मुलाकात की। अब KIMS अस्पताल से एक्टर का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू ने बच्चे के पिता और डॉक्टर से मुलाकात की। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर सुबह अस्पताल पहुंचे और करीब आधा घंटा अस्पताल में रूके।
10- राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के कलेक्शन का अनुमान
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के कलेक्शन को लेकर अनुमान लगाए जाने शुरु हो गए हैं। वहीं फिल्म दुनिया भर में थिएटर राइट्स की वैल्यू की बात करें तो ये तकरीबन 220 करोड़ रुपये है। ऐसे में गेम चेंजर को बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के लिए 221+ करोड़ वर्ल्डवाइड शेयर स्कोर करना होगा या फिल्म को लगभग 425+ करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करना होगा।
यह भी पढ़ें: ‘होटल से छलांग…’ सुपरस्टार सिंगर ने की थी जान देने की कोशिश, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा