Kangana Ranaut Slap Case: लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से इलेक्शन जीतने के बाद से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चर्चा में छाई हुई हैं। भाजपा बैठक में शामिल होने आ रही कंगना रनौत के साथ 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई। कंगना को CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था, जिसे लेकर जमकर हंगामा भी हुआ था। अब मसले पर महिला जवान की मां का बयान सामने आया है और एक बार फिर इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है।
CISF कांस्टेबल की मां का बयान
कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने के बाद CISF कांस्टेबल कुलविंदर (Kangana Ranaut Slap Case) को सस्पेंड किया जा चुका है और आगे की जांच चल रही है। इस बीच अब कुलविंदर की मां वीर कौर का बयान सामने आया है, उनका कहना है, ‘मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है, जरूर कंगना ने ही गलत भाषा का इस्तेमाल करके उसे उकसाया या हाथ उठाने के लिए मजबूर किया होगा।’ वीर कौर ने आगे कहा कि कंगना रनौत पहले भी कई गलत बयान दिए हैं और इसके साथ उन्होंने बताया कि वो किसान आंदोलन में शामिल हुई थीं।
कुलविंदर के पिता से छुपाई सच्चाई
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने (Kangana Ranaut Slap Case) के बारे में अभी CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर के पिता को नहीं बताई गई है। परिवार का कहना है कि वो काफी बीमार रहते हैं और इस वजह से उन्हें अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बेटी को नौकरी से निकालने की बात से उनको सदमा लग सकता है, इस वजह से भी परिवार ने उनसे ये बात छुपा रखी है।
कांस्टेबल के भाई ने की जांच की मांग
CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने भी अपनी बहन के कंगना रनौत को थप्पड़ मारने पर कहा कि अगर कुलविंदर कौर पर हाथ उठाने का आरोप है, तो इसका कोई फुटेज या सबूत तो सामने आना चाहिए। इस मामले में कंगना रनौत पर भी केस दर्ज होना चाहिए और इस केस में निष्पक्ष जांच तो होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:कंगना थप्पड़ कांड के बाद रातों-रात हिट हुई CISF जवान, जगह-जगह से सम्मान का ऑफर