Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Kalki 2898 AD ने तोड़ा फाइटर का रिकॉर्ड, बनी 2024 में हिंदी की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म

Kalki 2898 AD Hindi Box Office Collection: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को दुनियाभर में तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में यह फिल्म अपना परचम लहरा रही है। ये फिल्म दो हफ्ते में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। चलिए जानते हैं, इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने बॉलीवुड की कौन सी फिल्म को इस साल कमाई के मामले में मात दी।

Kalki 2898 AD BO Collection
Kalki 2898 AD BO Collection

Kalki 2898 AD Hindi Box Office Collection: ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म का इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बोलबाला है। यह फिल्म 900 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चलिए जानते हैं, ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉलीवुड की किन फिल्मों को मात दी।

900 करोड़ के आसपास कर चुकी है कमाई

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मल्टी स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन एक्शन ड्रामा दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये एपिक ड्रामा रिलीज के 2 हफ्ते में दुनियाभर में 850 करोड़ और निर्माताओं के मुताबिक 900 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर चुकी है।

हिंदी डब वर्जन ने तोड़ा रिकॉर्ड

2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘फाइटर’ थी, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पदुकोण थे। एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ को अब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने मात दे दी है। दरअसल, एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी वर्जन ने पिछले 12 दिनों में 218 .90 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि ‘फाइटर’ ने देशभर में 212.73 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 2024 में अब ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म का हिंदी वर्जन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गया है।

यह फिल्में दे सकती है ‘कल्कि 2898 एडी’ को टक्कर

बॉलीवुड में कई हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें माना जा रहा है कि ये आने वावी फिल्में ‘कल्कि 2898 एडी’ को टक्कर दे उसका रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। इन फिल्मों में शामिल हैं श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’। इसके अलावा कार्तिक आर्यन, तृप्ति धिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’। यह दोनों ही फिल्में 15 अगस्त पर और दिवाली के आसपास रिलीज हो रही हैं।

बताते चलें, प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका और कमल हासन के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में ब्रह्मानंदम, शोभना, अन्ना बेन और शाश्वत चटर्जी और मृणाल ठाकुर कैमियो और सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें: Bridgerton 4 में किस एक्ट्रेस के दिख सकते हैं एडस्ट सीन? रानी के सामने किसकी होगी शादी 

First published on: Jul 09, 2024 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.