Kalki 2898 AD Advance Booking: 27 जून को देशभर के सिनेमाघर में मल्टीस्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज होगी, जिसकी एडवांस बुकिंग 23 जून की शाम को ऑनलाइन शुरू हो गई है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की बुकिंग करवाने से पहले ही लाखों लोगों ने इसको देखने का इंटरेस्ट दिखाया था। दरअसल, 10 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग ऐप बुकमायशो पर इस फिल्म को देखने का इंटरेस्ट दिखाते हुए उस पर लाइक बटन दबाया था, लेकिन अब फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो गई है। हैरानी की बात ये है कि कुछ ही घंटों में इस फिल्म की लाखों की तादाद में बुकिंग हो गई है। चलिए जानते हैं, अभी तक इस फिल्म की कितनी बुकिंग हो चुकी है।
5 भाषाओं में होगी रिलीज
दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे सितारों से भरपूर ‘कल्कि 2898 AD’ फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है। यह फिल्म 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और तमिल में रिलीज हो रही है। 3 घंटे की एक्शन, साईं-फाई और थ्रिलर फिल्म को ए रेटिंग मिली है यानी 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही इस फिल्म को देख पाएंगे। 23 जून की रात को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म को 2D, 3D, आईमैक्स 2D और आईमैक्स 3D में रिलीज किया जा रहा है।
कितनी हुई बुकिंग
आंकड़ों की बात करें तो Sacnilk.com ने दावा किया है कि फिल्म ने बुकिंग के पहले दिन 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। 1726 शो में फिल्म की 265035 टिकट बिक चुकी हैं। इसमें तेलुगु (3D, 2D और IMAX 3D) ने 7.7 करोड़ रुपए की कमाई की है। हिंदी में, 1738 शो के लिए फिल्म के 13833 टिकट बेचे गए हैं और इसने 43.6 लाख रुपए (3D, 2D और IMAX 3D में) की कमाई की है। तमिल में (3D, 2D में), 278 शो के लिए फिल्म के 2925 टिकट बेचे गए और इसने 5.12 लाख रुपए की कमाई की है। कन्नड़ में इसने 32 शो के लिए 101 टिकट बेचे, जिससे 23,300 रुपए की कमाई हुई है, जबकि मलयालम में एक शो के लिए एक टिकट बेचा गया है, जिससे 300 रुपए की कमाई हुई। दोनों के आंकड़े 2डी के लिए हैं। इस रिपोर्ट को लिखते समय, पूरे भारत में आंकड़े इस प्रकार हैं- 3775 शो के लिए 281895 टिकट बेचे गए, जिससे 8.22 करोड़ रुपए की कमाई हुई।
ये भी पढ़ें: SonaHeer Wedding Reception Dance: शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर एक-दूसरे की बांहों में नाचते दिखे, देखें यहां!