Kajal Aggarwal Reaction on Death Rumors: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन इस बार ‘सिंघम’ एक्ट्रेस जिस वजह से ट्रेंड कर रही हैं, उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, काजल अग्रवाल अपनी मौत की खबरों की वजह से सुर्खियों में छा गई। खबर थी कि एक्ट्रेस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में उनकी जान चली गई है। हालांकि, इन अफवाहों पर तुरंत ही काजल का रिएक्शन सामने आ गया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही इन अफवाहों पर रोक लगा दी।
मौत की अफवाह पर काजल का रिएक्शन
काजल अग्रवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट रिलीज किया जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वायरल हो रही उनकी मौत की खबर पूरी तरह से निराधार और झूठी खबर है। इस पोस्ट में उन्होंने अफवाह पर रोक लगाते हुए लिखा कि मुझे कुछ बेसलेस खबरें सुनने और पढ़ने को मिली हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं। लेकिन सच कहूं तो, यह खबर काफी मजेदार है क्योंकि यह पूरी तरह झूठ है। भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं, और बहुत अच्छे काम कर रही हूं। मैं सभी लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस तरह की झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही इसे फैलाएं।

काजल का मालदीव में वेकेशन
काजल अग्रवाल की इंस्टा स्टोरी देखने के बाद फैंस को विश्वास हो गया कि उनके निधन की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। मालूम हो कि हाल ही में काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू और बच्चे के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने गई थीं, जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वो अपने पति के साथ छुट्टियां एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 से आगे निकली Madharasi, जाने कैसा रहा Conjuring और ‘द बंगाल फाइल्स’ का हाल
‘रामायण’ में होंगी काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार विष्णु मांचू के साथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ में देखा गया था। काजल जल्द ही नितेश तिवारी की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘रामायण’ में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं।