M Manikandan House Robbed: मशहूर तमिल फिल्म ‘कदैसी विवसायी‘ (Kadaisi Vivasayi) की एक्ट्रेस के बाद अब डायरेक्टर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म की अभिनेत्री कासियाम्मल (Kasiammal) की हत्या की न्यूज ने हर तरफ हंगामा मचा दिया था। एक्ट्रेस को बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था। अब फिल्म के डायरेक्टर और फिल्ममेकर मणिकंदन (M Manikandan) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर सामने आई है कि साउथ के जाने-माने निर्देशक मणिकंदन के घर पर चोरी हो गई है।
डायरेक्टर के घर चोरी (M Manikandan House Robbed)
— Manikandan.M (@dirmmanikandan) September 6, 2016
साल 2014 में आई फिल्म ‘काका मुत्तै’ (Kaaka Muttai) से मणिकंदन ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म सिनेमा जगत को दी है, मगर इस बार वो अपनी किसी मूवी की वजह से नहीं बल्कि अपने घर में हुई बड़ी चोरी के चलते खबरों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डायरेक्टर के घर से एक लाख रुपये और पांच भर सोना चोरी हुआ है।
ड्राइवर ने दी सूचना (M Manikandan House Robbed)
बता दें कि मणिकंदन (M Manikandan) का जन्म तमिलनाडु के मदुरै की उसिलामपट्टी में हुआ है, जहां उनके पुश्तैनी घर में चोरी हुई है। मगर वो काम के सिलसिले में चेन्नई रह रहे हैं। ऐसे में उनके पीछे से निर्देशक के असिस्टेंट और ड्राइवर दोनों उनके घर का ख्याल रखते है। जब शाम को ड्राइवर ने घर का दरवाजा खुला देखा तो उसने फौरन स्थानीय पुलिस को फोन करके सारे मामले की सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Esha deol पर जब भरत ने ली थी चुटकी, सरेआम हेमा की बेटी बोलीं थीं ‘आंख निकाल दूंगी’
एक्ट्रेस की हुई हत्या
बता दे कि कुछ समय पहसे ही मणिकंदन (M Manikandan) की फिल्म ‘कदैसी विवसायी’ का नाम खूब सुर्खियों में आ गया था। जब मूवी की 74 साल की एक्ट्रेस कासियाम्मल का 4 फरवरी को उसके बेटे ने लकड़ी के लट्ठ से पीटकर खून कर दिया था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में एक्ट्रेस के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।