Kaagaz 2 Leaked: अनुपम खेर (Anupam Kher) और दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की फिल्म ‘कागज 2’ (Kaagaz 2) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। मूवी को लेकर लोगों में बज बना हुआ था। सभी के इंतजार को खत्म करते हुए मूवी ने 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। मूवी की स्टोरी लोगों को पसंद आ रही है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आई है, जिसे सुन मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कागज 2’ रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है।
कहां देख सकते हैं मूवी?
किसी भी फिल्म के लिए ये खबर बहुत बड़ा झटका ही होती है कि वो रिलीज होते ही लीक हो जाए। इससे मूवी की कमाई पर बुरा असर पड़ता है। ऐसा ही कुछ अनुपम खेर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की मूवी ‘कागज 2’ के साथ हुआ है। फिल्म ने 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी और तुरंत लीक हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आप इसे टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलझ जैसी साइटों पर HD प्रिंट में डाउनलोड कर देख सकते है।
कमाई पर पड़ेगा बुरा असर
‘कागज 2’ की कहानी बेशक अच्छी है, लेकिन ऑनलाइन लीक होने से इसकी कमाई पर असर पड़ना लाजमी है। सतीश कौशिक,अनुपम खेर,दर्शन कुमार,स्मृति कालरा,नीना गुप्ता,अनंग देसाई,किरण कुमार की ये फिल्म दो परिवारों की कहानी है। मेकर्स की फिल्म की कमाई से काफी उम्मीदें थीं जिनपर पानी फिर गया गया है।
ये फिल्म भी हो चुकी हैं लीक
ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई फिल्म लीक हुई हो। इससे पहले भी कई सारी फिल्म इसका शिकार हो चुकी हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान की डंकी, शाहिद कपूर की उड़ता पंजाब, मांझी: द माउंटेन मैन, सनी देओल की मोहल्ला अस्सी, अमिताभ बच्चन की पा के अलावा कई और नाम भी शामिल हैं।