Malvika Raaj Pregnancy: करण जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’ फेम एक्ट्रेस मालविका राज बग्गा ने अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति प्रणव बग्गा के साथ फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। कपल ने इस दौरान मॉम और डैड की कैप पहने फोटोज क्लिक करवाई। एक्ट्रेस की शादी नवंबर 2023 में हुई थी। वहीं शादी के दो साल बाद कपल अपने पहले बेबी का वेलकम करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Spirit में प्रभास संग नजर आएंगी रणबीर की एक्ट्रेस, डायरेक्टर के फैसले से राम गोपाल वर्मा हुए इंप्रेस
इंस्टा पर शेयर कीं फोटोज
मालविका ने पति प्रणव के साथ अपने इंस्टाग्राम पर क्यूट फोटोज शेयर की। जिसमें वो पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखाते नजर आ रही हैं। वहीं दोनों ने कस्टमाइज्ड मॉम और डैड की कैप भी पहनी हुई है। एक्ट्रेस 6 फोटोज शेयर कीं। साथ ही इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप + मैं = 3…।’ इस दौरान दोनों ने मैचिंग सफेद कैजुअल शर्ट पहनी है।
फैमिली और फ्रेंड्स ने दी बधाई
एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं। उनकी फैमिली और उनके फ्रेंड्स उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने भी इस पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि आप दोनों को बधाई। वहीं आयशा श्रॉफ ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘यिपपपी! बधाई हो दोस्तों।’
कौन हैं मालविका?
बता दें मालविका राज ‘कभी खुशी कभी गम’ में जूनियर ‘पू’ का किरदार निभा चुकी हैं। वहीं इस किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ भी की गई थी। इस मूवी को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। एक्ट्रेस साउथ मूवीज भी कर चुकी हैं। बता दें मालविका दिग्गज एक्ट्रेस अनीता राज की भतीजी हैं। वहीं उनकी बहन सोनाक्षी राज एक फैशन डिजाइनर हैं।
यह भी पढ़ें: Karan Johar Networth: बर्थडे पर देखें करण जौहर की लग्जरी कारें, जिंदगी और सुपरहिट फिल्में