Tuesday, 7 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘चार दीवारी के अंदर की बात…’ पवन सिंह ने ‘भ्रम’ वाले बयान पर ज्योति सिंह का पलटवार, जानिए क्या बोलीं?

Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद बढ़ते ही जा रहा है. हाल ही में पवन सिंह ने इस विवाद को 'भ्रम' बताया. वहीं अब उनके इस बयान पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पलटवार किया है.

Pawan Singh Jyoti Singh Raw
पवन सिंह पर ज्योति सिंह का पलटवार

Pawan Singh Jyoti Singh Raw: भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार पवन सिंह काफी समय से अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में जब ज्योति सिंह पति पवन के लखनऊ वाले घर पर पहुंचीं तो ये विवाद और ज्यादा बिगड़ गया. इसी के साथ पवन सिंह और ज्योति सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. इस विवाद पर पवन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि समाज में उनके खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है. वहीं अब उनके इस बयान पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पलटवार किया है. चलिए जानते हैं कि ज्योति सिंह ने क्या कुछ कहा है?

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, ज्योति सिंह हाल ही में अपने पति पवन सिंह से मिलने के लिए उनके लखनऊ वाले घर पर पहुंचीं. वहां उन्हें पहले ही पुलिस मौजूद मिली. इसके बाद ज्योति ने सोशल मीडिया लाइव आकर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि पवन ने उन्हें घर से जाने के लिए कहा. वहीं, पुलिस ने भी FIR दर्ज करने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने आत्महत्या की भी धमकी दी.

यह भी पढ़ें: समय रैना की ‘Say No to Cruise’ टी-शर्ट पर कैसा था शाहरुख खान-आर्यन खान? राघव जुयाल ने किया खुलासा

पवन सिंह का बयान

इसके बाद सोशल मीडिया पर जब ये विवाद बढ़ने लगा तो इस पर पवन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने ज्योति सिंह से कई सवाल किए और उनके दावों का खंडन किया. पवन सिंह ने कहा कि उस दिन उन्होंने ज्योति सिंह के साथ 1.30 घंटे की मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘समाज में भ्रम फैलाया गया है उन्होंने ही पुलिस बुलाई, बल्कि पुलिस पहले से ही मौजूद थी.’ अपलोड होते ही ये पोस्ट वायरल हो गई.

यह भी पढ़ें: दीपिका पदुकोण को तृप्ति डिमरी ने किया सपोर्ट, संदीप रेड्डी वांगा की Spirit विवाद पर सामने आया ओपिनियन

ज्योति सिंह का पलटवार

वहीं, अब पवन सिंह की पोस्ट पर ज्योति सिंह ने पलटवार किया है. ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में ज्योति सिंह ने पवन सिंह को खुलेआम चैलेंज किया है कि वो अपनी बात को साबित करें. उन्होंने आगे कहा कि जनता को भी ये जानने का हक है कि क्या सच है और क्या झूठ. ज्योति सिंह ने आगे कहा कि ‘मीडिया के सामने बैठकर बात करते हैं. अब ये बात चार दीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. अच्छा रहेगा जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए.’

First published on: Oct 07, 2025 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.