पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत की संवेदनशील जानकारियां लीक करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई ज्योति पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तारी के बाद देर रात पुलिस उसे उसके घर भी लेकर पहुंची थी, जहां कुछ देर रुकने के बाद वह उसे फिर अपने साथ ले गई। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच तेज़ कर दी गई है।
पुलिस देर रात ज्योति को घर लेकर क्यों पहुंची?
ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस उसे सोमवार देर रात करीब 2 बजे उसके घर लेकर पहुंची थी। इस दौरान ज्योति के परिवार को उससे बातचीत की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस करीब 15 मिनट तक घर पर मौजूद रही और फिर उसे वापस लेकर चली गई। इस दौरान पूरे इलाके में सन्नाटा और सुरक्षा का माहौल था।
इसके बाद से हिसार जासूसी मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ का सिलसिला जारी है। आज भी इंटेलिजेंस की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी। एजेंसियां ज्योति से खास तौर पर उनके कश्मीर ट्रैवल ब्लॉग और ट्रैवल ट्रिप के बारे में शुरुआत से जानकारी लेंगी। अब तक की पूछताछ में यह सामने आया है कि ज्योति ने भारत के अलग-अलग बॉर्डर क्षेत्रों में जाकर ब्लॉग बनाए हैं, जिनकी डिटेल में जानकारी एजेंसियों ने जुटा ली है।
पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क का है आरोप
ज्योति पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा की। साल 2023 में उसे पाकिस्तान का वीजा मिला था, जिसके बाद वह पड़ोसी मुल्क गई थी। जाने से पहले उसकी मुलाकात दिल्ली में स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत अधिकारी दानिश से हुई थी। यहीं से उसका संपर्क पाकिस्तानी एजेंसियों से बढ़ा। ज्योति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। उसके वीडियो मिलियन व्यूज तक पहुंचते थे। खास बात यह रही कि उसने पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए थे, जिससे एजेंसियों को शक हुआ। इसके बाद जांच शुरू हुई और मामले का खुलासा हुआ। लेकिन अब ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पुलिस के रडार पर कैसे आई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप