यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। यूट्यूबर कई पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थीं। अभी भी पुलिस पूछताछ में जुटी है। यूट्यूबर पर पिछले हफ्ते ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब इस केस में नया खुलासा हुआ है। यूट्यूबर पाकिस्तान में शादी करना चाहती थीं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra की बढ़ी मुश्किलें, पाक जासूसी केस में कोर्ट ने 4 दिन का भेजा रिमांड
दानिश के साथ व्हाट्सएप चैट
ज्योति मल्होत्रा एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थीं। जिसका नाम एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। पुलिस के मुताबिक ज्योति दानिश को भारत की खुफिया जानकारियां शेयर करती थीं। पुलिस ने बताया है कि यूट्यूबर की व्हाट्सएप चैट से इसका खुलासा हुआ।
शादी पर क्या बोली पुलिस?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एनडीटीवी ने ज्योति की एक व्हाट्सएप चैट का हवाले देते हुए कहा है कि ज्योति ने दानिश से कहा था, ‘मेरी शादी पाकिस्तान में करा दो।’ हालांकि हिसार पुलिस ने इस पर कहा है कि अभी तक कोई धर्म परिवर्तन करने के इरादे का कोई औपचारिक सबूत नहीं मिल पाया है। जिससे ये साफ हो सके कि वो इस बात के लिए सीरियस थीं।
इन पाकिस्तानी अधिकारियों से भी था संपर्क
वहीं दूसरी ओर ज्योति के दानिश से अलावा पाकिस्तान में और भी लोगों से संपर्क थे। दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान के अली अहवान से भी मिलवाया था। जिसने पाकिस्तान में ज्योति के ठहरने की जिम्मेदारी उठाई थी। वहीं उसी ने ज्योति को पाकिस्तानी अधिकारियों शाकिर और राणा शाहबाज से भी मिलवाया।
दानिश ने ज्योति से निकलवाई खुफिया जानकारी
पुलिस के मुताबिक दानिश ज्योति को मोहरा बनाकर भारत की खुफिया जानकारी निकलवा रहा था, क्योंकि ज्योति यूट्यूब पर काफी फेमस हैं और साथ ही वो दूसरे इन्फ्लुएंसर्स के टच में भी थी। वहीं बाकी यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra ने की इन जगहों की रेकी, इंदौर से लेकर कश्मीर तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट