Jyoti Chandekar Death: मराठी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री और तेजस्विनी पंडित की मां ज्योति चंदेकर ने आज पुणे के निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। पिछले तीन दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज का असर न होने के कारण ज्योति चंदेकर के अंग काम करना बंद कर रहे थे। आज शाम लगभग 4:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। टीवी सीरियल थरल तार मैग में पूर्णा आजी के रोल ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था। मराठी सीरियल तू सौभाग्यवती हो में भी उनके काम को पसंद किया गया।
निधन की खबर से सदमे में फैंस
ज्योति चंदेकर के निधन की खबर सुनते ही उनके फैंस को तगड़ा सदमा पहुंचा। एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर को कुछ फैंस ने तो सच ही नहीं माना और कहा कि Purna aaji हमें छोड़कर नहीं जा सकतीं। कुछ ने कहा कि पूर्णा आजी को हम सदा याद रखेंगे। दिग्गज अभिनेत्री ज्योति चंदेकर गुरु (2016), ढोलकी (2015), टीचा उम्बर्था, पौलाट (2011), मी सिंधुताई सपकाल (2010), सलाम, सांजपर्व जैसी मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। अभिनेत्री जुई गडकरी ने कहा कि यह हमारी सीरीज के सभी कलाकारों के लिए एक बड़ा झटका है।
ज्योति चंदेकर मराठी सिनेमा का मशहूर चेहरा
दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर मराठी सिनेमा का मशहूर चेहरा थीं। उन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज और थियेटर में भी काम किया। ज्योति चंदेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र से की थी। पांच दशक से सिनेमा में सक्रिय ज्योति चंदेकर को 200 से ज्यादा अवार्ड मिले। वह मराठी फिल्मों ढोलकी, पुलावत, सलाम और संजपर्व में अहम रोल में थीं। उनकी बेटी Tejaswini Pandit भी मराठी सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं।
2015 को मां-बेटी को एक साथ अवार्ड मिल चुका है। Ticha Umbarthaa फिल्म में ज्योति चंदेकर ने अपनी बेटी Tejaswini Pandit की सास का किरदार निभाया था। दोनों को एक साथ जी गौरव अवार्ड मिला था।