Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Justin Bieber बने पिता, नाम किया रिवील; अंबानी की शादी में परफॉर्म कर वसूले थे 84 करोड़

Justin Bieber Hailey Bieber Becomes Parents:जस्टिन बीबर-हैली बीबर हाल ही में एक बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। उन्होंन इंस्टा पर पोस्ट जारी किया। साथ में कैप्शन लिखा है वेलकम बेबी। कपल ने अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा कर दिया है...

Justin Bieber
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Justin Bieber Hailey Bieber Becomes Parents: पॉप सुपरस्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी, मॉडल हैली बाल्डविन बीबर ने दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इस कपल ने शनिवार की सुबह अपने बच्चे का वेलकम फोटो डाला और साथ में एक कैप्शन भी दिया। जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने इंस्टाग्राम पर पर बच्चे की पहली झलक भी शेयर की है, और कैप्शन में लिखा “वेलकम होम।” साथ में उन्होंने बच्चे का नाम भी रिवील कर दिया है। अब जस्टिन और हैली के फैंस उन्हें पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं।

बच्चे के नाम का किया खुलासा

जस्टिन बीबर और हैली बीबर हाल ही में पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा कर दिया है। जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी किया, और साथ में बच्चे का नाम भी बताया। आपको बता दें कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जैक ब्लू बीबर रखा है।

फैंस दे रहे बधाई

जैसे ही जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के होने की खुशी में एक पोस्ट डाला तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। अब जस्टिन और हैली के चाहने वाले उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं। मुबारक हो हम बहुत एक्साइटेड हैं।

Justin Bieber Justin Bieber

दूसरे ने लिखा- वेलकम जैक बीबी। तीसरे ने लिखा- हम बहुत खुश हैं, जस्टिन और हैली को बधाई, आप दोनों एक अद्भुत माता-पिता बनेंगे, भगवान आपके छोटे परिवार को हमेशा आशीर्वाद दें हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा आपका समर्थन करते हैं। एक अन्य ने लिखा- बधाई हो, बच्चा पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति बनने वाला है। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए हैं।

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan की इन रील्स को देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, बीवी को भी किया रोस्ट

मई में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस

जानकारी के लिए बता दें कि हैली बीबर और जस्टिन बीबर ने मई में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। 27 साल की मॉडल ने अपने बढ़ते बच्चे के पेट को दिखाने के लिए लेस सेंट लॉरेंट गाउन पहना था।

घूंघट और काले चश्मे के साथ, हैली ने अपने पहनावे को बिल्कुल नई $1.5 मिलियन की हीरे की अंगूठी से सजाया, जो उसे जस्टिन से मिली थी।

हालांकि उस समय कपल ने अपने बच्चे के लिंग को सीक्रेट रखा था, लेकिन प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि हैली एक बच्ची को जन्म देंगी।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस पर बाइक सवारों ने किया हमला, डरी हुई पायल ने रोते हुए सुनाई आपबीती

First published on: Aug 24, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.