Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Juhi Chawla Birthday: वो फिल्में जो जूही ने ठुकराई, ‘कयामत’ तक पछताई, आमिर से नाराज हो रिजेक्ट की थी मूवी

Juhi Chawla Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने कई बॉलीवुड मूवीज ठुकराई हैं जो बाद में सुपरहिट रहीं। इसके बाद एक्ट्रेस को आज तक पछतावा होता है। आइए उनके बर्थर्ड पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

Juhi Chawla Birthday Special: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला आज 13 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है। आज भी उन्हें बेस्ट कॉमिक टाइम के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस कई सुपरहिट फिल्में दे फैंस का दिल जीत चुकी हैं। वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिनको उन्होंने ठुकरा दिया था और वो फिल्में सुपरहिट हो गई थीं। एक्ट्रेस आज भी इन फिल्मों को ना करने का अफसोस जताती हैं। वहीं आमिर से नाराज होकर एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। आइए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

17 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया

महज 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर पहचान बनाई थी। मिस इंडिया का ताज उन्हें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने पहनाया था। इसके बाद बॉलीवुड में जूही को साल 1988 में आई कयामत से कयामत तक मूवी के बाद पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘इश्क’, ‘डर’, ‘साजन का घर’ और ‘बोल राधा बोल’ जैसी कई हिट फिल्में दी।

इन फिल्मों को ठुकराया

वहीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई फिल्में ठुकराई हैं जो बाद में सुपरहिट हो गई थी। इनमें ‘दिल तो पागल है’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘बीवी नंबर 1’ जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इन मूवीज को ठुकराने का अफसोस उन्हें आज तक है। जूही की ठुकराई फिल्मों का फायदा करिश्मा कपूर को हुआ। करिश्मा ने इन तीनों ही फिल्मों में जूही की जगह काम किया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ‘बायकॉट अविनाश मिश्रा’ ट्रेंड क्यों? दिग्विजय राठी को मारा धक्का

आमिर के साथ थी हिट जोड़ी

एक्ट्रेस की जोड़ी आमिर खान के साथ काफी हिट रही है। दोनों साथ में ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘दौलत की जंग’, ‘लव लव लव’, ‘आतंक ही आतंक’ और ‘तुम मेरे हो’ मूवी कर चुके हैं। इसके बाद भी एक किस्सा ऐसा है कि एक्ट्रेस ने आमिर से सात साल तक बात नहीं की थी और गुस्से में उनके साथ काम करने से भी मना कर दिया था।

सात साल तक आमिर से नहीं की थी बात

फिल्म इश्क के सेट पर आमिर और जूही के बीच एक कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी। शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही के हाथ पर थूक दिया था, जिससे एक्ट्रेस काफी नाराज हो गई थी। दरअसल सेट पर आमिर ने जूही को कहा कि उन्हें ज्योतिष विद्या आती है। जैसे ही जूही ने उन्हें अपना हाथ दिया आमिर ने उनके हाथ पर थूक दिया था। इससे जूही इतनी परेशान हो गई थी कि मूवी खत्म होने के बाद उन्होंने सात साल तक एक्टर से बात नहीं की थी। साल 2002 में जब आमिर और रीना दत्ता का तलाक हुआ तब जूही ने आमिर से बात की थी और दोनों के बीच नाराजगी खत्म हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 12: ‘भूल भुलैया 3’ के आगे ‘सिंघम अगेन’ की चमक पड़ी फीकी, अब तक की कमाई कितनी?

First published on: Nov 13, 2024 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.