Tuesday, 12 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Jolly LLB 3 Teaser X Review: ‘वापस आ गया OG जॉली’, Jolly LLB 3 का टीजर देख क्या बोले फैंस

Jolly LLB 3 Teaser X Review: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर रिलीज हो गया है। चलिए जानते हैं कि फैंस को फिल्म का टीजर कैसा लगा।

Jolly LLB 3 Teaser X Review

Jolly LLB 3 Teaser X Review: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर बहुत ही मजेदार और बेहतरीन लग रहा है। टीजर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्टरूम में एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिख रहे हैं। वहीं, कोर्ट के जज त्रिपाठी जी को दोनों जॉली की लड़ाई से परेशान नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच इसको लेकर बज बन गया। सोशल मीडिया पर ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर को लेकर फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। चलिए जानते हैं कि फैंस को फिल्म का टीजर कैसा लगा।

कैसा है फिल्म का टीजर?

‘जॉली एलएलबी 3’ एक कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म का टीजर 1 मिनट 30 सेकंड का है, जो काफी मजेदार है। टीजर की शुरुआत में मेरठ के वकील जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) उर्फ जॉली और कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार) उर्फ जॉली से मिलवाया गया है। टीजर में जहां मेरठ का जॉली सभी को यकीन दिलाता है कि वह अब बदल गया है, वहीं कानपुर का जॉली कोर्ट में उसके खिलाफ लड़ता हुआ दिखाई देता है। इन दोनों जॉली को लड़ते देख जज त्रिपाठी जी की तबियत खराब हो जाती है।

वापस आ गया OG जॉली

फिल्म के टीजर को फैंस बहुत ही पसंद कर रहे हैं। कई फैंस ने टीजर में से अपने फेवरेट सीन की क्लिप को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। ऐसे ही एक सीन की क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये फिल्म जॉली एलएलबी 3 के टीजर का सबसे बेहतरीन सीन है।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने कोर्ट के अंदर से अरसद वारसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,, ‘ओजी जॉली वापस आ गया है।’

इस बार भी दिखाने दमखम

कुछ फैंस ने तो फिल्म के टीजर की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जॉली एलएलबी 3 का टीजर दमदार है। इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री जबरदस्त है। फिल्म के पहले दो पार्ट अपनी कॉमेडी के साथ-साथ कहानियों की वजह से भी फैंस के लिए खास थे। उम्मीद है कि इस बार भी वही दमखम होगा।

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि जॉली एलएलबी 3 इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। इससे पहले 2013 में जॉली एलएलबी और 2017 में जॉली एलएलबी 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा चुकी हैं। फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे। वहीं, दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। लेकिन अब मेकर्स ने दोनों जॉली को फिल्म के तीसरे पार्ट में एक साथ ले आए हैं। 19 सितंबर को ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

First published on: Aug 12, 2025 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.