Jolly LLB 3 Teaser X Review: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर बहुत ही मजेदार और बेहतरीन लग रहा है। टीजर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्टरूम में एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिख रहे हैं। वहीं, कोर्ट के जज त्रिपाठी जी को दोनों जॉली की लड़ाई से परेशान नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच इसको लेकर बज बन गया। सोशल मीडिया पर ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर को लेकर फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। चलिए जानते हैं कि फैंस को फिल्म का टीजर कैसा लगा।
कैसा है फिल्म का टीजर?
‘जॉली एलएलबी 3’ एक कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म का टीजर 1 मिनट 30 सेकंड का है, जो काफी मजेदार है। टीजर की शुरुआत में मेरठ के वकील जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) उर्फ जॉली और कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार) उर्फ जॉली से मिलवाया गया है। टीजर में जहां मेरठ का जॉली सभी को यकीन दिलाता है कि वह अब बदल गया है, वहीं कानपुर का जॉली कोर्ट में उसके खिलाफ लड़ता हुआ दिखाई देता है। इन दोनों जॉली को लड़ते देख जज त्रिपाठी जी की तबियत खराब हो जाती है।
The OG Jolly is back 🔥 #JollyLLB3 pic.twitter.com/xlIElttOA3
— The Cinéprism (@TheCineprism) August 12, 2025
Best scene from #JollyLLB3 teaser 😂
— M A 𝕏 A L U 🗡️ (@YourMasalu) August 12, 2025
Believe me you won't leave this tweet without this emoji 😂#AkshayKumar pic.twitter.com/QdyhNyrQ4m
Now both Jolly fighting on Instagram also.
— Bollywood Lite (@BollyLit) August 12, 2025
Case bigadta ja raha hai.#JollyLLB3 #JollyLLB3teaser pic.twitter.com/DXFUTYX0QQ
वापस आ गया OG जॉली
फिल्म के टीजर को फैंस बहुत ही पसंद कर रहे हैं। कई फैंस ने टीजर में से अपने फेवरेट सीन की क्लिप को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। ऐसे ही एक सीन की क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये फिल्म जॉली एलएलबी 3 के टीजर का सबसे बेहतरीन सीन है।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने कोर्ट के अंदर से अरसद वारसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,, ‘ओजी जॉली वापस आ गया है।’
The #JollyLLB3 teaser delivers on vibes… a few solid gags, and #AkshayKumar & #ArshadWarsi chemistry is right on point. Now it’s all about the plot. The first two parts stood out not just for their comedy, but because the stories had real substance. Hoping this one packs the… pic.twitter.com/09taPNExoh
— ZeMo (@ZeM6108) August 12, 2025
Jolly LLB 3 teaser looks fresh and fun… but let’s be honest, the real star here is the goat 🐐😂 Both Jollys together is a treat, but I’m dying to know what twist this GOAT is hiding!
— Ankit Yadav (@TheAnkitYadav7) August 12, 2025
#JollyLLB3 #AkshayKumar #ArshadWarsi #Bollywood #Comedy #Goat pic.twitter.com/H7e0oHO5DA
इस बार भी दिखाने दमखम
कुछ फैंस ने तो फिल्म के टीजर की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जॉली एलएलबी 3 का टीजर दमदार है। इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री जबरदस्त है। फिल्म के पहले दो पार्ट अपनी कॉमेडी के साथ-साथ कहानियों की वजह से भी फैंस के लिए खास थे। उम्मीद है कि इस बार भी वही दमखम होगा।
Here's the rib-tickling teaser of #JollyLLB3.
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) August 12, 2025
It's always so much fun watching #AkshayKumar in roles which afford him some street-smart humour. #ArshadWarsi is one of the most underrated actors in Bollywood and he also is in superb form here. Truly want to see him more on the… pic.twitter.com/loUkONG4UT
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि जॉली एलएलबी 3 इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। इससे पहले 2013 में जॉली एलएलबी और 2017 में जॉली एलएलबी 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा चुकी हैं। फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे। वहीं, दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। लेकिन अब मेकर्स ने दोनों जॉली को फिल्म के तीसरे पार्ट में एक साथ ले आए हैं। 19 सितंबर को ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।