Jolly LLB 3 Controversy: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ अब कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, पुणे की एक सिविल कोर्ट ने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर अक्षय कुमार, अरशद वारसी और निर्देशक सुभाष कपूर को समन जारी किया है। कोर्ट ने ये समन वकील वाजेद रहीम खान की तरफ से दायर की गई याचिका को लेकर जारी किया है। इस समन में कोर्ट ने तीनों को 28 अक्टूबर की सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
याचिका में क्या है शिकायत?
याचिकाकर्ता वकील वाजेद रहीम खान की मानें तो कोर्ट ने ये कार्रवाई उनकी याचिका दायर करने के बाद की है। इस याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भारतीय न्याय व्यवस्था का मजाक उड़ा रही है और साथ ही अदालत की कार्यवाही का अनादर भी कर रही है। याचिका में उन्होंने कहा कि फिल्म में कानूनी पेशे को नेगेटिव तरीके से पेश किया गया है। साथ ही उन्होंने फिल्म के एक पर आपत्ति भी जताई है, जिसमें न्यायाधीशों को “मामा” कहा गया है, जो एक अपशब्द है।
क्या बोले वकील?
एएनआई से बात करते हुए वकील वाजेद ने कहा कि ‘देश में वकीलों का सम्मान होना चाहिए। इसीलिए उन्होंने अदालत में फिल्म को लेकर ये याचिका दायर की क्योंकि फिल्म में वकीलों और जजों को जैसा दिखाया गया है, वह पूरी तरह से गलत है।’ अब पुणे की कोर्ट ने याचिका दायर पर कार्रवाई करते हुए अक्षय कुमार, अरशद वारसी और डायरेक्टर को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
यह भी पढ़ें: ‘पापा यहां हैं, बैकअप के लिए…’ The Ba***ds of Bollywood के प्रीव्यू लॉन्च पर घबराए आर्यन खान
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि ये शिकायत मूल रूप से 2024 में फिल्म के पहले टीजर के रिलीज होने के बाद दर्ज की गई थी। फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये साल 2017 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा सीक्वल है।