Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस कमाई के झंडे गाड़ रही है. आज फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं. फिल्म ने महज 3 दिन में 50 करोड़ के पार की कमाई कर ली है. रविवार को ‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई में भारी उछाल देखा गया है. वहीं, दूसरी तरफ अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ और आनंद जोशी की फिल्म ‘अजय’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब प्रदर्शन किया है. चलिए जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने नोट छापे हैं.
‘जॉली एलएलबी 3’ का तीसरा दिन शानदार
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और अरशद की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने पिछले 2 दिनों के मुकाबले में तीसरे दिन काफी अच्छी कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 53.50 करोड़ की कमाई कर ली है. तीसरे दिन फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 40.36% रही, जिसमें सुबह के शो में 19.41%, दोपहर के शो में 48.61%, शाम के शो में 57.40%, और रात के शो में 36.01% ऑक्यूपेंसी रही.
यह भी पढ़ें: संगीत के सम्राट Charanjit Ahuja का निधन, Zubeen Garg के बाद इंडस्ट्री को एक और झटका
‘निशानची’ का बुरा हाल
दूसरी तरफ अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ ने तीसरे दिन 0.21 करोड़ यानी 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है. फिल्म ने अब तक सिर्फ 0.85 करोड़ यानी 85 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी मात्र 10.69% रही, जिसमें सुबह के शो में 5.49%, दोपहर के शो में 11.21%, शाम के शो में 12.60% और रात के शो में 13.44% ऑक्यूपेंसी रही.
‘अजय’ की कमाई
वहीं, आनंद जोशी की फिल्म ‘अजय’ का तीसरा दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा खराब रहा. फिल्म ने तीसरे दिन मात्र 0.05 करोड़ यानी 5 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 1.18 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.85% रही, जिसमें सुबह के शो में 9.38%, दोपहर के शो में 30.17%, शाम के शो में 38.38%, और रात के शो में 25.46% ऑक्यूपेंसी रही.