Jolly LLB 3 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी जल्द ही अपनी हिट फ्रैंचाइजी 'जाली एलएलबी 3' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. इस हफ्ते शुक्रवार, 19 सितंबर को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इस बार मेकर्स ने फैंस के बीच मूवी को लेकर हाइप क्रिएट करने के लिए रिलीज डेट से मात्र 9 दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. मेकर्स की इस स्ट्रेटजी का फिल्म की एडवांस बुकिंग पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. चलिए जानते हैं कि 'जॉली एलएलबी 3' ने एडवांस बुकिंग में कितने की कमाई की.
'जाली एलएलबी 3' की एडवांस बुकिंग
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जाली एलएलबी 3' ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन 58.77 लाख रुपये की कमाई की है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने अपने 3478 शो की 15937 टिकट बेच दी हैं. वहीं, फिल्म की ब्लॉक सीटों के साथ ये आंकड़ा 1.96 करोड़ पहुंच गया है. फ्रैंचाइजी की ब्रांड वैल्यू को देखें तो ये कमाई उतनी अच्छी नहीं है जितनी लोगों को उम्मीद थी.
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Pregnant: शादी के 4 साल बाद मां बनेंगी कैटरीना कैफ! विक्की-कैट के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान
एडवांस बुकिंग को लेकर उम्मीद
फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन फिल्म एडवांस बुकिंग में एक करोड़ के पार का आंकड़ा पार कर लेगी. इसे देखकर ऐसा कह सकते हैं कि मेकर्स की ट्रेलर रिलीज वाली रणनीति कुछ काम नहीं आई. अब फिल्म की कमाई में बढ़त ओवर-द-काउंटर टिकटों की बिक्री पर निर्भर है.
यह भी पढ़ें: Box Office Report: चौथे दिन Demon Slayer की डूबी नैया, जानें कैसा रहा Mirai हाल?
अक्षय की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड
वहीं, अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो 'केसरी- चैप्टर 2' और 'हाउसफुल 5' को छोड़कर बाकी फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया है. अक्षय की फिल्म 'केसरी- चैप्टर 2' ने एडवांस बुकिंग में 1.84 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, 'हाउसफुल 5' ने एडवांस बुकिंग में 8.02 की कमाई की थी.