John Abraham: जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को थियेटर में रिलीज हुई है, जिसमें पहली बार एक्टर का हाईटेक एक्शन फैंस को देखने को नहीं मिला है। इस फिल्म में उन्होंने जेपी सिंह नाम के एक डिप्लोमैट का रोल प्ले किया है। सिर्फ फिल्म में ही नहीं बल्कि जॉन अब्राहम को अपने इंडियन होने पर रियल लाइफ में भी काफी गर्व है और इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में भी जिक्र किया है। जॉन ने हालिया इंटरव्यू में भारत में अल्पसंख्यक की सुरक्षा के मुद्दे पर बात की। चलिए जानते हैं कि अल्पसंख्यक लोगों की सुरक्षा पर क्या राय हैं?
यह भी पढ़ें: GHKKPM छोड़ते ही Khatron Ke Khiladi 15 में एंट्री लेगा TV का ये हैंडसम मुंडा? संभावित लिस्ट में कौन-कौन?
जॉन अब्राहम ने खुद को बताया माइनॉरिटी
दरअसल, जॉन अब्राहम से हाल ही में टाइम्स ग्रुप के इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं? इस बहस पर उनकी क्या राय है? इस सवाल के जवाब में जॉन बोले, ‘शायद इसलिए कि मैं एक एक्टर हूं, लोग बहस करते और कहते, अरे, सुनो, सुनो। तुम एक एक्टर हो। तुम्हें पता है, लोग शायद तुम्हें किसी और वजह से पसंद करेंगे या नापसंद करेंगे। लेकिन मैं माइनॉरिटी हूं मेरी मां एक पारसी हैं। मेरे पिता एक सीरियाई ईसाई हैं। और मैंने अपने देश में जितना सुरक्षित फील किया है, उतना पहले कभी नहीं किया।’
पारसियों से किसे परेशानी होगी?
जॉन अब्राहम ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं अपने देश से प्यार करता हूं और मैं इसमें बहुत सिक्योर फील करता हूं। इसलिए, जो लोग इसे सूली पर चढ़ाने के बहाने के तौर पर यूज करते हैं। मेरा मतलब है, मैं इसका जीता जागता उदाहरण हूं। मैं एक अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं, जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं पता… पारसियों से किसे परेशानी होगी?’
भारतीय होने पर क्या बोले जॉन
अल्पसंख्यक की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए ‘धूम’ एक्टर ने फिर कहा, ‘अपने बारे में बात करूं तो मैं भारत में बहुत सुरक्षित महसूस करता हूं और भारतीय होने पर मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे यह भी लगता है कि मुझसे ज्यादा भारतीय शायद ही कोई होगा। मेरे कंधे पर यह चिप है कि मुझे लगता है कि मैं हर जगह भारतीय झंडा लेकर चलता हूं।’ बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दिन करीब 4 करोड़ की कमाई की है। अब देखना ही यह फिल्म आने वाले दिनों में कितना कलेक्शन कर पाती है।
यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर की याद में पत्नी की आंसुओं से भीगी होली, कहा- जैसे 11 साल बीत गए…