---विज्ञापन---

दूसरे दिन भी टिकट काउंटर पर कम दिखे ‘द डिप्लोमैट’ के प्रेमी, 2 दिन में 10 करोड़ का भी आंकड़ा न छू पाई ‘जॉन’ की फिल्म

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल न पाने वाली इस फिल्म के लिए दूसरा दिन भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इन दो दिनों में भी फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

the diplomat
credit- instagram/thejohnabraham

अभिनेता जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के दिन भी दर्शकों को अपनी ओर न ला पाने वाली इस फिल्म के लिए रिलीज का दूसरा दिन शनिवार भी हल्का ही रहा।

शनिवार को भी टिकट काउंटर पर द डिप्लोमैट के कम ही दर्शक देखने को मिले। 14 मार्च होली को रिलीज हुई इस फिल्म को कम दर्शक मिल पाने का एक कारण होली भी माना जा रहा है। अधिकतर लोग होली में रंग खेलते हैं, इस कारण मूवी देखने नहीं जाते हैं। हालांकि ये सिर्फ कयास ही हैं। दोनों दिन की कमाई मिलाकर भी फिल्म ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है।

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के किरदारों को अधिकतर पसंद किया जाता है। द डिप्लोमैट एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो आईएफएस अधिकारी जेपी सिंह के मिशन पर आधारित है। जेपी सिंह ने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से पाकिस्तान में एक लड़की को बचाया था। अब इसी रोल को जॉन अब्राहम ने बड़े पर्दे पर अदा किया है।

पहले दिन हुई मात्र इतनी कमाई

द डिप्लोमैट फिल्म का नाम वैसे तो खूब चर्चा में रहा। सिनेमा लवर्स की बात करें तो वो भी इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड थे। होली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद भी इस मूवी को उतना प्यार नहीं मिला, जितने की उम्मीद थी। पहले दिन भारत में मूवी ने करीब 4 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।

दूसरे दिन भी रही धीमी चाल

दूसरे दिन भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दोनों दिन के मिलाकर इस मूवी ने 8.5 करोड़ रुपये ही जुटाए हैं। दूसरे दिन मात्र 4.50 करोड़ इस मूवी का कलेक्शन हुआ है। इस हिसाब से पहले दिन के 4 और दूसरे के 4.50 मिलाकर कुल 8.50 करोड़ रुपये की ही इस मूवी ने कमाई की है। हालांकि अब देखना ये है कि आगे यह मूवी कितना कलेक्शन कर पाएगी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

First published on: Mar 16, 2025 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.