Khatu shyam Devotee Became Star: आम इंसान से स्टार बनने का सफर आसान नहीं होता है, आज की दुनिया में जहां पर हर कोई फेम की तलाश में जुटा है। भगवान के नाम से गाने तो हर सिंगर आज की डेट में गाते और बनाते हैं, लेकिन बहुत ही कम ऐसे सिंगर है जिनके गाने लोगों का दिल जीत लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोई गायक भी नहीं थे, लेकिन हां वो खाटू श्याम और सालासर बाला जी के बड़े भक्तों में शुमार हैं और वो उन्हीं के भजन गाया करते थे। शायद उन्होंने भी कभी नहीं सोचा होगा कि सिर्फ भजन के जरिए भगवान का गुणगान करने का उन्हें ऐसा फल मिलेगा कि वो रातोंरात सेलिब्रेटी बन जाएंगे।
‘राम’ भजन ने बदली किस्मत
खाटू श्याम के भजन गाने वाले उस शख्स ने आज अपनी पहचान एक भजक गायक के तौर पर देशभर में बनाई है, मगर एक समय पर वो बेहद गरीबी में गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे। साल 2022 में उनका एक भजन आया ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’ बस इस एक भजन ने उनकी किस्मत बदल दी।
मोदी-योगी से मिली तारीफें (Khatu shyam Devotee Became Star)
प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि यूपी के सीएम योगी को भी उनका यह गीत इतना पसंद आया था कि हर मंच पर उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे थे। बस सिर्फ इस भजन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना डाला। अब आलम यह है कि उनके भजन यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं।
यह भी पढ़ें: 900 फिल्में, 400 हिट, ब्लॉकबस्टर की गांरटी वो सुपरस्टार, जिसके आगे फीके शाहरुख-सलमान
गरीबी में बीता बचपन
हम बात कर रहे हैं भजन गायक कन्हैया मित्तल की। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। भले ही कन्हैया मित्तल आज एक सेलिब्रेटी बन गए हैं और उनके भजन लोगों की जुबान पर रहते हैं, मगर बचपन में उन्होंने काफी कुछ झेला है। गरीबी के कारण उन्होंने महज 7 साल की उम्र में ही भजन गाना शुरू कर दिया था।
15 साल तक फ्री में गाए भजन
शायद आपमें से बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि हर घर में कीर्तन के दौरान बजने वाला भजन ‘कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना प्रभुजी चले आना’ कन्हैया मित्तल ने ही गाया था। मगर इसके लगभग 15 साल तक उन्होंने फ्री में भी भजन गाए। उन्होंने सबसे ज्यादा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के गाने लिखे और गाए हैं।
कन्हैया मित्तल की नेटवर्थ (Kanahiya Mittal Net Worth)
खाटू श्याम बाबा की भक्ति का भी कन्हैया को ऐसा फल मिला है, कि आज वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं। कन्हैया मित्तल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके ‘X’ पर 27.5K फॉलोअर और यूट्यूब पर 2.65 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्हैया मित्तल आज 15 से 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बनीं मां, क्या रखा बच्चे का नाम?