Panchayat season 3: अमेज़न प्राइम वीडियो की कई वेब सीरीज के तीसरे सीजन आने वाले हैं और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। मिर्जापुर सीजन 3 और फैमिली मैन सीजन 3 जैसी मार-धाड़ वाली सीरीज के अलावा एक कॉमेडी सीरीज का फैंस को लंबे अरसे से इंतजार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कॉमेडी वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ (Panchayat season 3) की बात कर रहे हैं, जिसका ऐलान 19 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर हो चुका है। मगर अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है और अब प्राइम वीडियो पर मेकर्स दर्शकों की दिलचस्पी को बढ़ाते हुए नए-नए हिंट दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेकर्स द्वारा पंचायत की रिलीज डेट को लेकर मिल रहे हिंट से फैंस परेशान हो गए हैं और मेकर्स को बुरी तरह से लताड़ रहे हैं।
फुलेरा का साल है 2024!
अमेज़न प्राइम वीडियो के ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है ‘2024 फुलेरा के लिए साल है! हम पहले ही देख चुके हैं कि लौकी साफ हो रही है।’ इसके साथ ही उन्होंने दो पोस्टर भी शेयर किए है, जिसमें पहले पोस्टर में 2024 ‘पंचायत सीजन 3’ लिखा दिख रहा है और दूसरे पोस्टर में सीरीज के कैरेक्टर है और उस पर लिखा है कि क्या आपने panchayat3date.com पर जाकर लौकी हटाकर देखी। प्राइम वीडियो द्वारा शेयर किए इस हिंट से एक बात तो साफ हो गई है कि ‘पंचायत’ का सीजन 3 इस साल ही रिलीज होगा।
2024 is the year for Phulera! 😎 we already see the laukis clearing up
head to https://t.co/JfFWRT7C0u to reveal Panchayat Season 3 date #PanchayatOnPrime @TheViralFever @ArunabhKumar @StephenPoppins #ChandanKumar @uncle_sherry @vijaykoshy @Farjigulzar #RaghubirYadav… pic.twitter.com/5cVuiB6KSv
— prime video IN (@PrimeVideoIN) April 30, 2024
मेकर्स पर भड़के लोग
‘पंचायत सीजन 3’ (Panchayat season 3) की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स जिस तरह से दर्शकों के बीच दिलचस्पी बढ़ाने के लिए प्राइम वीडियो पर मजेदार वीडियो और पोस्टर शेयर कर रहे हैं। उससे दिलचस्पी की बजाय लोगों का गुस्सा दोगुना बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अब भी इन्होंने डेट नहीं बताई गई है भाई… डिलीट कर दो अमेज़न ऐप को जब रेटिंग गिरेगी ना तब इन्हें समझ में आएगी।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘अमेज़न प्राइम बनकारस की तरह बर्ताव कर रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं देखना इतना नाटक कर रहे हो कल से।’
Gaali khake manega k bhai chup chap date bta nhi to yahi lauki tmhare andar daal denge
— . (@Ilaahi_) April 30, 2024
Abey itna bhi mat karo , logbag ka interest hi khatam ho jaaye pic.twitter.com/mnSWU5E6xz
— Kalra Sahab (@keshav_141) April 30, 2024
— sargio (@mastermind0619) April 30, 2024
इस हो सकती है रिलीज!
भले ही मेकर्स ने अभी तक ‘पंचायत सीजन 3’ (Panchayat season 3) की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। मगर ऐसी खबरें है कि सीरीज मई 2024 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर दस्तक दे देगी। इतना ही नहीं कहा तो जा रहा है कि 13 मई या फिर 28 मई को वेब सीरीज के मच-अवेटेड सीजन 3 स्ट्रीम होगा। अब देखना होगा कि प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत सीजन 3’ की रिलीज डेट का ऐलान कब होता है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 43 साल की उम्र में पापा बने मशहूर एक्टर, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म