Monday, 24 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

JioHotstar पर छाईं ये 5 मूवीज-सीरीज, Vicky Kaushal की फिल्म भी लिस्ट में शामिल

JioHotstar Trending Movies and Series: जियोहॉटस्टार पर पांच मूवीज और सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और वेब सीरीज शामिल हैं?

JioHotstar Trending Movies and Series: आजकल लोगों में ओटीटी का क्रेज बढ़ता दिखाई दे रहा है। बाहर जाने के बजाय लोग घर में बैठकर ही टाइम स्पेंड करने का सोचते हैं। अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि ओटीटी पर क्या देखें तो आज हम आपके लिए जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं सीरीज और मूवीज लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने फ्री टाइम में आराम से घर पर बैठकर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं?

Oops Ab Kya?

श्वेता बसु प्रसाद की ये कॉमेडी वेब सीरीज पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसे हाल ही में जियोहॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। वहीं श्वेता के साथ-साथ सीरीज में आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी और अपरा मेहता मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: सनी देओल संग डेब्यू, मिस यूनिवर्स इंडिया का जीता खिताब, एक नहीं दो क्रिकेटर से जुड़ा नाम; पहचाना कौन?

Zara Hatke Zara Bachke

विक्की कौशल और सारा अली खान की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ घर में रहकर देख सकते हैं। इस मूवी में सारा और विक्की के साथ सृष्टि गांगुली रिंदानी, कनुप्रिया पंडित और राकेश बेदी भी नजर आए हैं।

Kaushaljis Vs Kaushal

ईशा तलवार और ग्रुशा कपूर की ये मूवी जियोहॉटस्टार पर रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। वहीं ईशा और ग्रुशा के साथ-साथ मूवी में शीबा चड्ढा और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं।

Power of Paanch

ये एक टीवी सीरीज है। इसमें सुपरहीरो की कहानी दिखाई गई है। वहीं इसे इकबाल रिजवी ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें रीवा अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, आदित्य अरोड़ा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल, बरखा बिष्ट और उर्वशी ढोलकिया लीड रोल में हैं।

Thukra Ke Mera Pyaar

ठुकरा के मेरा प्यार भी लिस्ट में शामिल है। ये एक ड्रामा सीरीज है। इसमें धवल ठाकुर और संचिता बसु मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसे श्रद्धा पासी जैराथ ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: 15 की उम्र में पढ़ाई छोड़ मुंबई आया ये एक्टर, एक सीरीज ने बनाया नेशनल क्रश; आज करोड़ों में Net Worth

First published on: Feb 24, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.