612 करोड़ कमाई, 2023 में आई, 1 साल से OTT पर काट रही गदर, JioHotstar पर मौजूद ये फिल्म
JioHotstar Trending Movie
JioHotstar Trending Movie: डिज्नी हॉटस्टार अब जियो हॉटस्टार बन गया है और अब जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार का मजा दर्शकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 1 साल से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म रिलीज तो 2023 में हुई थी, लेकिन इसका क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है। हर कोई इस साउथ फिल्म की दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है, लेकिन ओटीटी पर अभी तक इसके फर्स्ट पार्ट का ही बज बरकरार है।
यह भी पढ़ें: बच्चन परिवार के दामाद Nikhil Nanda कौन? रईसी में ससुर को भी छोड़ा पीछे, 7014 करोड़ का है एम्पायर
फिल्म ने कमाए 612 करोड़ (JioHotstar Trending Movie)
हम जिस फिल्म के बारे में आपको बता रहे हैं, उसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना डाला था। कन्नड़ फिल्म केजीएफ के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था और मूवी पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था। इस फिल्म में दुनियाभर में करीबन 612 करोड़ का कलेक्शन किया था,जिसमें 400 से ज्यादा कलेक्शन तो सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही हुआ था। इस फिल्म को कथित तौर पर 250 करोड़ की लागत में तैयार किया गया था और अब इसका अगला पार्ट भी जल्द ही दस्तक देगा।
2023 में आई थी प्रभास की मूवी
साउथ सुपरस्टार प्रभास, जो आज भी फैंस के बीच बाहुबली के नाम से फेमस हैं। प्रभास लंबे इंतजार के बाद साल 2023 में एक फिल्म के साथ आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की थी। थियेटर के बाद ओटीटी पर दस्तक दिए भी प्रभास की फिल्म को 1 साल हो गया है और अभी भी यह फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। प्रभास के अलावा इस फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, रामचंद्र राजू जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आए थे।
दो दोस्तों की कहानी ने काटा गदर
ओटीटी पर पिछले 1 साल से ट्रेंड कर रही इस फिल्म कहानी दो दोस्तों की कभी ना टूटने वाली दोस्ती पर है। यह देवा और रूद्र की कहानी है, जो अपनी एक-दूसरे के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। सस्पेंस खत्म करते हुए बताते हैं कि इस फिल्म का नाम 'सालार पार्ट वन सीजफायर' है। जी हां, ओटीटी पर बीते 1 साल से ट्रेंड होने वाली फिल्म का नाम 'सालार पार्ट वन सीजफायर' है, जिसका डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था।
यह भी पढ़ें: Priya Banerjee का मंगलसूत्र है बेहद यूनिक, Prateik Babbar की मां से जुड़ा है कनेक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.