Good Wife: हॉलीवुड की मूवीज या सीरीज का बॉलीवुड और साउथ में अक्सर रिमेक देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन बेहद कम सीरीज और मूवीज होती हैं जिनका रीमेक साउथ और बॉलीवुड दोनों में देखने को मिलता है। हाल ही में जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही साउथ सीरीज ‘गुड वाइफ’ एक ऐसी वेब सीरीज है जो हॉलीवुड से कॉपी की गई है। इस सीरीज की हुबहू कहानी को आप बॉलीवुड में भी देख चुके हो। आइए इस सीरीज के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जिसके पति-बेटे पर लगे गंभीर आरोप, रिजेक्शन का झेला दर्द; फिर ‘चितचौर’ ने रातोंरात बनाया स्टार
साउथ में बना रीमेक
साउथ की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘गुड वाइफ’ हॉलीवुड की ‘द गुड वाइफ’ से इंस्पायर है। वहीं इस सीरीज की शुरुआत में हॉलीवुड की वेब सीरीज को क्रेडिट भी दिया गया है। साउथ की इस सीरीज के डिस्कलेमर में बताया गया है कि ये हॉलीवुड की ‘द गुड वाइफ’ का रिमेक है। इसमें भी आपको कोर्ट ड्रामा देखने को मिलेगा। ये एक कानूनी और राजनीतिक ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में प्रियामणि लीड रोल में नजर आई हैं।
बॉलीवुड के रीमेक में काजोल आई थीं नजर
वहीं इसका रीमेक बॉलीवुड में भी बन चुका है। साल 2023 में हॉटस्टार पर ‘द ट्रायल’ में भी सेम स्टोरी दिखाई गई थी। लेकिन इसका टाइटल चेंज किया गया था। इसमें लीड रोल में काजोल नजर आई थीं। जो वकील की भूमिका में कोर्ट में केस लड़ती दिखाई दी थीं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक महिला अपने पति को सेक्स स्कैंडल से निकालती हैं। पूरी कहानी कोर्ट रूम के इर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई देती है।
हॉलीवुड सीरीज कहां देखें?
हॉलीवुड की इस ओरिजनल सीरीज में जुलियाना मार्गुलीज लीड रोल में नजर आई हैं। इसका पहला सीजन साल 2009 में रिलीज किया गया था। वहीं अब तक इसके 7 सीजन रिलीज हो चुके हैं। जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया। इसकी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 10 में से 8.3 है। वहीं इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। जुलियाना के साथ-साथ सीरीज में मैट जुचरी, ग्राहम फिलिप्स और मकेन्जी वेगा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: The Society में कौन हैं ‘मिस रूल’? Munawar Faruqui के शो के नए प्रोमो में आईं नजर