TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

JioHotstar पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 मूवीज-सीरीज, Sonu Sood की लेटेस्ट फिल्म भी लिस्ट में शामिल

JioHotstar Top 5 Movies-Series: जियोहॉटस्टार पर कई मूवीज और वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं?

JioHotstar Top 5 Movies-Series: अगर आप भी घर बैठकर मूवीज और सीरीज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए जियोहॉटस्टार की ट्रेंडिंग मूवीज और वेब सीरीज लेकर आए हैं। इस लिस्ट में सोनू निगम से लेकर विक्की कौशल तक की मूवीज भी शामिल हैं। इन्हें आप अपने फ्री टाइम में आराम से घर पर बैठकर देख सकते हैं। वहीं फैमिली के साथ भी ये मूवीज और सीरीज देखने के लिए बेस्ट हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में और कौन-कौन सी मूवीज और वेब सीरीज शामिल हैं? यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फैमिली कौन? बच्चन और कपूर खानदान को भी पछाड़ा, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Fateh

सोनू निगम की एक्शन थ्रिलर मूवी सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। वहीं जियोहॉटस्टार पर ये मूवी ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें सोनू निगम के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीज भी लीड रोल में हैं।

Oops Ab Kya

श्वेता बसु प्रसाद की ये लेटेस्ट वेब सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इसमें जावेद जाफरी, आशिम गुलाटी, अभय महाजन और अपरा मेहता भी लीड रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज को देबात्मा मंडल और प्रेम मिस्त्री ने डायरेक्ट किया है।

Daredevil

ये एक्शन सीरीज भी जियोहॉटस्टार पर काफी ट्रेंड कर रही है। इसमें चार्ली कॉक्स ने लीड रोल निभाया है। वहीं इसे मार्क स्टीवेन जॉनसन ने डायरेक्ट किया है। वहीं सीरीज की कास्ट की बात करें तो चार्ली के साथ-साथ सीरीज में डेबोरा एन वोल, विन्सेंट डी ऑनफ्रियो और एल्डेन हेन्सन भी मुख्य भूमिका में हैं।

Zara Hatke Zara Bachke

विक्की कौशल और सारा अली खान की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी जियोहॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो सारा और विक्की के साथ-साथ मूवी में श्रृष्टि गांगुली, अनुभा फतेहपुरा, कनुप्रिया पंडित और राकेश बेदी मुख्य भूमिका में हैं।

Power Of Paanch

ये सुपरहीरो टीवी सीरीज भी लेटेस्ट है। वहीं ये ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल हो गई है। इसे इकबाल रिजवी और जीतू अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें रीवा अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, आदित्य अरोड़ा, अनुभा अरोड़ा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल, बरखा बिष्ट और उर्वशी ढोलकिया मुख्य रोल में नजर आए हैं। यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की इन 3 रिजेक्टेड फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया था स्टार, एक तो Oscar में भी हुई नॉमिनेट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.