The Society Latest Updates: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वो एक नहीं बल्कि दो रियलिटी शोज में होस्टिंग करते नजर आएंगे। कलर्स के शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में वो सोनाली बेंद्रे के साथ शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। वहीं उनका एक और शो ‘द सोसाइटी’ सुर्खियों में छाया हुआ है। प्रोमो देखकर लग रहा है कि को-होस्ट बनकर शो में नजर आने वाली हैं। वहीं हाल ही में मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जहां एक और होस्ट को ‘मिस रूल’ के नाम से इंट्रोड्यूस किया गया। मिस रूल और कोई नहीं बल्कि श्रेया कालरा हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर श्रेया कालरा कौन हैं?
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये 5 फिल्में OTT पर जरूर देखें, जिंदगी का जश्न मनाने पर कर देंगी मजबूर
मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो
मुनव्वर फारूकी का शो ‘द सोसाइटी’ टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर दस्तक देगा। वहीं जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो जारी किया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी मिस रूल को बुलाते हैं और श्रेया कालरा स्क्रीन पर नजर आती है। अब फैंस भी श्रेया के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
Ladies and Gentlemen, Miss Rule! 💅
The Society | Starts 21st July | JioHotstar Sparks
Watch For Free@munawar0018#TheSociety #TheSocietyonJioHotstar #JioHotstarSparks pic.twitter.com/nI2VYvu15Y— JioHotstar (@JioHotstar) July 15, 2025
कौन हैं श्रेया कालरा?
श्रेया कालरा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर फनी कॉन्टेंट की वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। वो एमटीवी रोडीज में भी दिखाई दे चुकी हैं। साल 2020 में उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री ली थी। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो इंदौर में एक ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करती दिखाई दी थीं। इसके चलते उन पर पुलिस कार्रवाई भी हुई थी। अब वो मुनव्वर फारूकी के शो में दिखाई देंगी।
कब शुरू होगा शो?
शो के बारे में बात करें तो मुनव्वर के इस शो में जानें-मानें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नजर आने वाले हैं। ये एक गेम शो है और इसमें ये कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से कंपीट करते दिखाई देंगे। वहीं बीच-बीच में कंटेस्टेंट्स को ट्वीस्ट और टर्न्स से भी सामना करना पड़ेगा। ये शो 21 जुलाई से जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में छाईं ये 5 फिल्में, एक में तो देखने को मिलेगी बराबरी के प्यार की कहानी