Munawar Faruqui The Society: ‘बिग बॉस 17’ के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने शो ‘द सोसाइटी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला ये शो आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें मुनव्वर का दमदार गेम प्लान देखने को मिलेगा। जिसमें 25 कंटेस्टेंट्स 200 घंटे तक सर्वाइवल के लिए महाजंग करते दिखाई देंगे। वहीं कंटेस्टेंट्स 3 कैटेगरी में भी बंटे हुए दिखाई देंगे। शो की थीम बाकी शोज से काफी अलग है। वहीं मुनव्वर फारूकी भी शो के फॉर्मेट के बारे में अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बता चुके हैं। जिसमें उन्होंने शो का इनसाइड टूर कराया था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस शो की थीम क्या है?
यह भी पढ़ें: The Society में कौन हैं ‘मिस रूल’? Munawar Faruqui के शो के नए प्रोमो में आईं नजर
कौन-कौन सी 3 कैटेगरी?
मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने शो की तीन थीम के बारे में बात करते हुए कंटेस्टेंट्स के रहने की जगह भी दिखाई है। उन्होंने बताया कि 25 कंटेस्टेंट्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। जहां पहली- ‘द रेग्स’, दूसरी- ‘द रेगुलर’ और तीसरी- ‘द रॉयल्स’ है।
शो की इन कैटेगरी के बारे में बात करें तो ‘द रेग्स’ में वो कंटेस्टेंट्स आएंगे जो निचले वर्ग से हैं और वो अपनी जिंदगी चुनौतियों से भरी होगी। वहीं ‘द रेगुलर’ में वो कंटेस्टेंट्स आएंगे जो मिडिल क्लास को रिप्रेजेंट करेंगे और इनकी लाइफ में दबाव होता है। लास्ट और तीसरी कैटेगरी ‘द रॉयल्स’ में कंटेस्टेंट्स हाई सोसाइटी से होंगे, जिनके पास सुविधाएं के साथ-साथ प्रेशर भी होगा।
Ek Vault, 25 Contestants, 200 Ghante, Aur Bas Ek Rule: Survival 💪
The Society | Starts 21st July | JioHotstar Sparks
Watch For Free@munawar0018#TheSociety #TheSocietyOnJioHotstar #JioHotstarSparks #JioHotstar pic.twitter.com/XOBpHzNnWF— JioHotstar (@JioHotstar) July 10, 2025
क्या है थीम?
शो में 25 कंटेस्टेंट्स होंगे जिन्हें 200 घंटे तक सरवाइव करना होगा। इसमें समाज की रियलिटी को बिना किसी फिल्टर के दिखाया जाएगा। वहीं ये कंटेस्टेंट्स 200 घंटे तक घर में बंद रहेंगे और इन्हें समय-समय पर टास्क मिलते रहेंगे। जो अंत तक रुकेगा वो ही शो का विनर माना जाएगा। इसी बीच शो के होस्ट मुनव्वर भी उनके बीच-बीच में चुनौतियां देते नजर आएंगे।
कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शामिल?
वहीं शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और रियलिटी स्टार भी नजर आएंगे। जिनमें आजमा फल्लाह, गार्गी के, अनुष्का चौहान, प्रतीक जैन, नूरिन शाह, आरोही खुराना, रौनक, आमिर हुसैन और प्रांजलि पप्नाई शामिल हैं। बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम आज के प्रीमियर में रिवील हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Pranjali Papnai? जो Munawar Faruqui के The Society में आएंगी नजर