Film Maargan: हम सभी जानते हैं कि शुक्रवार की शाम से वीकेंड शुरू हो जाता है। जहां कई लोग अपने वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वीकेंड पर घर पर बैठक बैठकर एक अच्छी फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में आते हैं, तो हम आपके के लिए एक बेहतरीन फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म में आपको एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल, सुपरनेचुरल एलिमेंट और एक अलग तरह का मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी। हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्म ‘मार्गन’ की।
फिल्म की शुरुआत
फिल्म की शुरुआत पुलिस के ऑपरेशन के साथ होती है, जिसमें पुलिस टीम सिविल ड्रेस में एक लड़की का पीछा करती है। इसके बाद फिल्म में एक फ्लैशबैक आता है, जिसमें दिखाया जाता है कि एक लड़की को उसका बॉयफ्रेंड देर रात को उसके घर के करीब ड्रॉप करता है। जैसे ही लड़की अपने घर की तरफ जाती है, उस पर पहले एक उल्लू हमला करता है। उसके बाद किलर की एंट्री होती है जो लड़की को एक इंजेक्शन लगाता है, जिसके बाद लड़की का पूरा शरीर कोयले की तरह काला हो जाता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।
पुलिस वाले हीरो की एंट्री
इसके बाद फिल्म में पुलिस वाले हीरो की एंट्री होती है, जो इस केस पर पूरे दिल और दिमाग से काम करता है। लेकिन मामले की जांच के दौरान ही एक और लड़की की इसी तरह से हत्या कर दी जाती है। इसके बाद पुलिस इस मामले में एक खास लड़के को पकड़ती है। जैसे ही पुलिस को लगता है मामला सॉल्व हो गया, तभी उनके सामने एक और बड़ा खुलासा होता है, जिससे सभी हैरान रह जाते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है The Voice of Hind Rajab की कहानी? जिसके लिए 23 मिनट तक बजती रहीं तालियां
कहां देखते हैं फिल्म?
यकीनन ही आपको फिल्म में सुपरनेचुरल वाला एलिमेंट बहुत ही पसंद आएगा। वहीं, फिल्म का क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देगा। 2 घंटे 12 मिनट की ये फिल्म आपको जियोहॉटस्टार पर देखने को मिलेगी। फिल्म में कोई फिल्म में बिना वजह के कोई गाने नहीं है। ये फिल्म आपको एक मिनट के लिए बोर नहीं होने देती है।