Thukra Ke Mera Pyaar: राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ के फेमस गाने ‘ठुकरा के मेरे प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’ तो याद ही होगा। इसी गाने को बेस बनाकर बनाई गई जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ है। इसमें मृणाल ठाकुर के भाई धवल ठाकुर ने डेब्यू किया है। लेकिन आपको बता दें कि इसकी कहानी अलग-अलग बैकग्राउंड और सोशल स्टैंडर्ड वाले दो यूथ लवर्स के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। जिनकी लव स्टोरी जाति और वर्ग भेद को लेकर होने वाले पारिवारिक झगड़ों के कारण अधूरी रह जाती है। इसको श्रद्धा पासी जैरथ के डायरेक्शन में बनाया गया है। लेकिन सीरीज में कई कमियां देखने को मिली हैं। आइए ऐसी ही 5 कमियों के बारे में बताते हैं।
परिवार के सामने प्यार में बोला झूठ
‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस संचिता बसु जिन्होंने सान्विका चौहान नाम की लड़की के रूप में नजर आई हैं। इनको अपने कॉलेज में कुलदीप से प्यार हो जाता है। लड़के की तरफ से मंजूरी न मिलने पर वह क्लास में टॉप करने की शर्त रखती है और जीत जाती है। इसके बाद दोनों आपस में प्यार करने लगते हैं। लेकिन पकड़े जाने के बाद लड़की डर जाती है। परिवार वालों द्वारा बनाए गए प्रेशर से वह कुछ कर नहीं पाती है और लड़के से प्यार न करने का बड़ा झूठ बोल देती है। इसके बाद कुलदीप के घर-परिवार को चौहानों द्वारा उजाड़ दिया जाता है।
सान्विका की पुलिस वाले से शादी
कुलदीप के घर-परिवार को उजाड़ने के बाद सान्विका को घर के एक कमरे में कैद कर दिया जाता है। उसके लिए कोई दूर के लड़कों तलाशा जाता है। फिर उस एरिया के एक पुलिस वाले ने खुद से ही सान्विका से शादी करने का प्रस्ताव रखा। फिर सान्विका की शादी करा दी जाती है। लेकिन वह खुश नहीं होती है। चौहानों द्वारा अपनी बेटी की एक पुलिस वाले से शादी करना एक अनसुलझी पहेली की तरह ही रह गई।
पुलिसवाला होने के बाद भी लोगों से डर
सान्विका के पति का रोल निभाने वाले एक्टर अनिरुद्ध दवे ने दुष्यंत सिंह का किरदार निभाया है। पूरे सीरीज में उन्हें काफी डरा हुआ दिखाया गया है। फिर चाहे वह डीएम के साथ उनकी ड्यूटी लगाना हो या फिर उन पर हुए हमले के दौरान हमलावरों से लड़ना हो। दुष्यंत सिंह अपनी पत्नी सान्विका के साथ भी डरे-डरे रहते हैं। वहीं लास्ट में जब करप्शन के मामले में उन्हें फंसाया जाता है और जेल भेजा जाता है। उसके बाद जब वह छूटकर घर आते हैं तब उनके खिलाफ साजिश रचकर चौहान परिवार से लोग आते हैं। उस दौरान भी वह पुलिसवाला होने के बावजूद वह काफी डर जाते हैं और खुद को बचाने के लिए भागते हैं लेकिन चौहान लोग उन्हें मार डालते हैं।
यह भी पढे़ं: Samay Raina को लगा बड़ा झटका! महाराष्ट्र साइबर सेल ने वीडियो कॉल से उनके बयान को दर्ज करने से किया इनकार
कुलदीप की मौसी का चौहानों के घर में काम करना
कुलदीप का चौहानों ने सब कुछ नष्ट कर दिया होता है। जिसका बदला लेने के लिए वह कड़ी मेहनत करता है और पैसे कमाता है। फिर वह यूपीएससी पास करके कलेक्टर बन जाता है। इतना सब होने के बाद उसकी मौसी चौहानों के घर में लास्ट तक काम करती रहती हैं। फिर सान्विका की दी हुई कसम को तोड़कर कुलदीप को सच्चाई बताने के लिए जाती हैं।
View this post on Instagram
सान्विका द्वारा बदले के दिया गया चैलेंज
इस वेब-सीरिज के लास्ट एपिसोड में सान्विका अपने पति की मौत के बाद कुलदीप के ऑफिस जाती है। वहां पर वह उससे बदला लेने के चैलेंज को देकर वापस लौटती है। फिर इस सीरीज का लास्ट एपिसोड खत्म हो जाता है। इस सीन का मतलब अभी तक नहीं समझ आया है। क्योंकि सान्विका के एक झूठ ने कुलदीप का सब कुछ नष्ट कर दिया होता है। उसी का बदला लेने के लिए वह डीएम बनता है।
यह भी पढे़ं: Monalisa New Project: बॉलीवुड में कदम रखते ही मोनालिसा को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट, जानें डिटेल