Divya Khosla Kumar Slams Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वुमेन सेंट्रिक फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी में फंस गई है। आलिया की लेटेस्ट रिलीज मूवी ‘जिगरा’ पर कंगना रनौत ने तंज कसा था। अब ‘जिगरा’ के फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भड़क उठी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आलिया भट्ट पर जमकर हमला बोला है।
दिव्या खोसला ने फेक कलेक्शन पर निकाली भड़ास
दिव्या खोसला कुमार एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और उसके साथ ही वो फिल्म डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी करती हैं। दिव्या खोसला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें खाली पड़े थिएटर और ‘जिगरा’ फिल्म से आलिया भट्ट का एक सीन स्क्रीन पर चल रहा है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट भी कैप्शन में शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘जिगरा’ के फर्जी क्लेक्शन की पोल खोल दी है।
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey ने दुर्गा पूजा में पहना ऐसा ब्लाउज, देख भड़क उठे यूजर्स
आलिया भट्ट पर लगाया इल्जाम (Divya Khosla Kumar Slams Alia Bhatt)
दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी। थिएटर पूरी तरह खाली था…हर जगह थिएटर खाली हो रहे हैं। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है.. खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन का ऐलान कर दिया। आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है।’
कंट्रोवर्सी में कूदे KRK
बॉलीवुड फिल्मों पर हमेशा ही हमले बोलने वाले एक्टर केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने दिव्या खोसला कुमार की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्कीनशॉट को शेयर कर ट्वीट किया है। केआरके ने ट्वीट कर दिव्या की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘अभिनेत्री दिव्या खोसला ने यह पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट खुद टिकट खरीद रही हैं और अपनी फिल्म जिगरा के नकली कलेक्शन दे रही हैं। कृपया ध्यान दें, दिव्या बॉलीवुड से ही हैं। इसलिए अगर वह कुछ कह रही हैं तो यह सच है।’
Actress Divya Khosla posted this. She said that @aliaa08 herself is buying tickets and giving fake collections of her film #Jigra. Pls note, Divya is from Bollywood only. So If she is saying something then it’s a truth. pic.twitter.com/L2fh24S5Gc
— KRK (@kamaalrkhan) October 12, 2024
यह भी पढ़ें:जो साउथ में सुपरहिट वो बॉलीवुड में महाफ्लॉप, 50 करोड़ का नुकसान, अब OTT पर दी दस्तक