Jigra Twitter Review: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिला है। वेदांग रैना और आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ भाई और बहन के रिश्ते की कहानी है। ट्रेलर काफी शानदार था और अब फिल्म थियेटर में आ गई है। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। आइए देखते हैं कि यह फिल्म लोगों को कैसी लगी है और उनका इसे देखने के बाद क्या कहना है।
एक्शन अंदाज में दिखीं आलिया भट्ट
दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को तो एक्शन करते देखा है, लेकिन इस बार आलिया भट्ट एक्शन करती दिखाई देने वाली हैं। ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना लीड रोल में है, फिल्म पिछले कुछ समय से ही ट्रेंड कर रही थी। जिस तरह से सोशल मीडिया पर आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर बज बना हुआ था, उसे देखते हुए लग रहा था कि फिल्म पहले ही दिन छप्पर फाड़ कमाई करेगी। मगर फिल्म की रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग रिेएक्शन दे रहे हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 2 साल में टूटी पहली शादी, अब 42 की उम्र में ‘मेड इन हेवन’ एक्टर ने की सीक्रेट वेडिंग! मंडप से तस्वीर आई सामने
पब्लिक को कैसी लगी फिल्म ? (Jigra Twitter Review)
आलिया और वेदांग भाई-बहन के रोल में है और ट्रेलर से ही साफ हो चुका है, मूवी में एक बहन अपनी जान पर खेलकर भाई को जेल से निकालने जाएगी। ‘जिगरा’ आज रिलीज हुई है और रिलीज के बाद अब मूवी देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदी सिनेमा द्वारा फीमेल सेंट्रिक किरदार का एक और शानदार और बेबाक चित्रण! 2024 में बॉलीवुड जैसा कोई नहीं कर सकता..भाषा के साथ कहानी में क्षणिक उतार-चढ़ाव और अंतिम बचाव मिशन। हालांकि भाई-बहन का कोर अलग है, मुझे यह वाकई पसंद आई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जिगरा एक गेम चेंजर है। आलिया भट्ट ने एक सुरक्षात्मक बहन के रूप में शानदार अभिनय किया है। वेदांग की शक्तिशाली शुरुआत और मजबूत सहायक कलाकारों के साथ, यह भावनात्मक रोलरकोस्टर अवश्य देखना चाहिए।’
Another badass and unapologetic portrayal of a female lead by Hindi Cinema!
No one is doing it like Bollywood in 2024
Momentary bumps in the screenplay with language & the ultimate rescue mission.
The sibling core however is a stand out.
Real liked it ❤️ pic.twitter.com/iKmhPtzn6q— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) October 11, 2024
Jigra is a game-changer.
Alia Bhatt shines as the protective sister, delivering a stellar performance.
Vedang’s powerful debut and a strong supporting cast, this emotional rollercoaster is a must-watch. 🌟🌟🌟🌟 #Jigra
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2024
#Jigra Btw guys the entire theater was empty. I like #AliaBhatt but she doesn’t have the same stardom as #DeepikaPadukone or #KatrinaKaif . Movie was also below average. Alia should take a break from acting and come back with a good movie like Highway. Flop confirmed 🙁. pic.twitter.com/3UrYXczaSl
— AllAboutMovies (@MoviesAbout12) October 11, 2024
OMG!!. Just finished watching #JIGRA .. What a brilliant movie..@aliaa08 killed it!!.. What a performance by her just lit up the screen..Manoj pahwa and rahul were excellent.. Vedang was very good too..And @Vasan_Bala sir hats off Easily one of my fav #Alia movies ever❤️🔥♾️ pic.twitter.com/w6NBBXrhie
— nihal (@nihal32) October 11, 2024
क्या बोली पब्लिक?
तीसरे यूजर ने कहा, ‘जिगरा वैसे तो पूरा थिएटर खाली था। मुझे आलिया भट्ट पसंद है लेकिन दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ जैसी स्टारडम उनमें नहीं है। फिल्म भी औसत से नीचे थी। आलिया को एक्टिंग से ब्रेक लेकर हाईवे जैसी अच्छी फिल्म के साथ वापसी करनी चाहिए। फ्लॉप होना तय है।’ एक और यूजर ने कहा, ‘अभी-अभी जिगरा देखी है, क्या शानदार फिल्म है। आलिया भट्ट ने कमाल कर दिया! उनकी एक्टिंग ने स्क्रीन पर चार चांद लगा दिए। मनोज पाहवा और राहुल बेहतरीन थे। वेदांग भी बहुत अच्छा था और वासन बाला सर को सलाम। यह मेरी पसंदीदा आलिया फिल्मों में से एक है।’ तो एक और यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘जिगरा एक बोरिंग फिल्म है। आलिया भट्ट के बेहतरीन अभिनय के बावजूद, फिल्म को बचाया नहीं जा सका। फिल्म की गति जल्दी शुरू होती है, लेकिन जल्द ही यह धीमी हो जाती है, मुख्य संघर्ष के बजाय जेलब्रेकिंग पर ध्यान केंद्रित करती है। खराब लेखन के कारण यह अंततः मनोरंजन करने में विफल रहती है।’
#Jigra: DULL.
Rating: ⭐⭐#Jigra is a boring watch. Despite #AliaBhatt’s solid performance, the film can’t be saved. The pacing starts rushed but soon drags, focusing on jailbreaking instead of the main conflict. It ultimately fails to entertain due to poor writing. #JigraReview… pic.twitter.com/VEAF1r3ZrK— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) October 11, 2024
#Jigra:
A simple jail break movie but the screenplay, acting, events, cinematography and music makes it SO GOOD. pic.twitter.com/d3l9gVrKCh— Satyam (@The9Media) October 11, 2024
Rating: ⭐⭐#Jigra is TIRESOME. #AliaBhatt performs well but that’s not enough. Film is dragged and the entire film revolves around jailbreaking and not the main conflict. The basic issue is that the film isn’t entertaining. Another victim of poor writing. 👎 #JigraReview
The… pic.twitter.com/jSkqInSyGA
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) October 11, 2024
यह भी पढ़ें: Jigra Overseas Review: फिल्म ‘जिगरा’ का पहला रिव्यू आया सामने, आलिया और वेदांग की फिल्म Hit या Flop?